आईपीएल (IPL) के इस सीजन में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स ने बेहदतरीन खेल दिखाकर हर किसी को हैरान कर दिया था. उम्मीद की जा रही है कि इन दो टीमों में से कोई एकआईपीएल का खिताब जीत सकती है. इसके अलावा इस सीजन आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स की टीम भी प्लेऑफ में पहुंचने की दौड़ में आगे हैं. बता दें कि आरसीबी के लेग स्पिनर वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने कमाल की गेंदबाजी की है और इस सीजन 23 विकेट लेने में सफल हो गए हैं. श्रीलंका के हसरंगा आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में युजवेंद्र चहल की बराबरी कर चुके हैं. इस सीजन हसरंगा ने अपनी फिरकी से कमाल किया है.
बता दें कि पिछले एक साल में हसरंगा को T20I में टॉप स्पिनरों की लिस्ट में गिना जा रहा है. 2021 में इंटरनेशनल विकेट लेने की सूची में शीर्ष स्थान के लिए तबरेज़ शम्सी (Tabraiz Shamsi) के साथ उनकी प्रतिद्वंद्विता की खूब चर्चा हुई थी. बता दें कि एक तरफ जहां हसरंगा को आईपीएल ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने खरदीने के लिए मोटी रकम खर्च करने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई तो वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के तबरेज शम्सी को टूर्नामेंट से पहले मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था. अब शम्मी ने टूर्नामेंट में खरीददार न मिलने और टूर्नामेंट में खुद के न खेलने पर रिएक्ट किया है.
आखिरी क्या है Ambati Rayudu के रिटायरमेंट वाली पोस्ट के पीछे की कहानी, CSK के CEO ने बताया
तबरेज ने SA Cricketmag से बात करते हुए इस बारे में अपनी बात रखी है. दुनिया के नंबर वन टी-20 स्पिनर ने बता है कि यदि उन्हें नियमित तौर पर आईपीएल में मौके मिलते तो यकीनन वो टीम को आईपीएल का खिताब जीतने में मदद कर सकते थे. विराट कोहली की खराब फॉर्म के बीच आ गई 'काली बिल्ली', लोगों ने खूब लिए मजे, देखें Video
शम्मी ने आईपीएल 2022 में न खेलने पर कहा कि, 'नहीं, यह मुझे निराश नहीं करता क्योंकि यह ऐसी चीज है जिसे मैं नियंत्रित नहीं कर सकता. हालांकि, मुझे वहां रहता तो अच्छा लगता. मुझे अपनी क्षमताओं पर विश्वास है और मेरा मानना है कि अगर मुझे आईपीएल में नियमित रूप से खेलने का मौका दिया जाए तो मैं एक टीम को ट्रॉफी जीतने में मदद कर सकता हूं.' तबरेज ने ये भी कहा कि, मुझे नियमित रूप से मौका नहीं मिला जिससे मैं बेहतर खेल वहां दिखाता.'
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
दिग्गज स्पिनर ने आगे कहा कि, 'एक खिलाड़ी के रूप में, आपको अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने के लिए लगातार खेलना होता है, जिससे आप अपने करियर को दिशा दे सकते हैं. जब इमरान ताहिर साउथ अफ्रीकी टीम में थे तो मुझे नियमित रूप से खेलने का मौका नहीं मिलता था, लेकिन जब से वो टीम से अलग हुए हैं मैं लगातार खेल रहा हूं जिसके कारण ही मैं टी-20 में नंबर वन गेंदबाज बन पाया हूं.
पाटीदार ने मारा 102 मीटर लंबा छक्का, अंकल के सिर पर जा लगी गेंद, Viral हुई तस्वीर
शम्सी पिछले कुछ वर्षों में खेल के सबसे छोटे प्रारूप में साउथ अफ्रीका के स्टार स्पिन गेंदबाज के रूप में उभरे, उन्होंने 47 टी20इंटरनेशनल मैचों में 57 विकेट अपने नाम किए. वहीं. आईपीएल में तबरेज को 2016-18 में आरसीबी क टीम की ओर से खेलने का मौका मिला था. पिछले सीजन में शम्मी राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेले थे. हालांकि राजस्थान के लिए उन्हें केवल 1 मैच ही खेलने का मौका मिला.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं