IPL 2022 : पंजाब के खिलाफ मैच में आरसीबी के बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए फैन्स का दिल जीत लिया है. दरअसल आरसीबी की पारी के दौरान रजत पाटीदार ने 102 मीटर छक्का लगाकर महफिल लूट ली, लेकिन उनके द्वारा मारा गया 102 मीटर का छक्का सीधे जाकर दर्शक दीर्घा में बैठे एक अंकल के सिर पर जाकर लग गई. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.
IPL 2022: कोहली फिर सस्ते में आउट, KRK ने लिए मजे, कहा- 'भाई हार की 100% गारंटी है'
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
दरअसल आरसीबी की पारी के 9वें ओवर में यह घटना घटी, गेंदबाज हरप्रीत बराड़ के ओवर की चौथी गेंद पर पाटीदार ने लॉग ऑन पर हवाई शॉट मारा जो सीधे दर्शक दीर्घा में जाकर गिरी. लेकिन जहां गेंद गिरी वहां एक अंकल बैठे थे. ऐसे में गेंद उनके सिर पर जाकर गिरी, जिसके बाद वह बुजुर्ग अंकल काफी दर्द में दिखाई दिया तो वहीं उनके परिवार वाले उनके सिर को सहलाते दिखे.
कामरान अकमल ने उमरान मलिक के बारे कहा - 'अगर वो पाकिस्तान में होता तो अब तक..'
Six hit by Rajat patidar injured one uncle in the stands #RCB pic.twitter.com/EbZw04YM5R
— All About Cricket (@allaboutcric_) May 13, 2022
वैसे रजत पाटीदार 21 गेंद पर 26 रन बनाकर राहुल चाहर की गेंद का शिकार बने. अपनी पारी में पाटीदार ने 1 चौका और 2 छक्का लगाने में सफल रहे. वहीं, जब रजत पाटीदार आउट हुए तो अगले ही ओवर में मैक्सवेल भी पवेलियन लौट गए. मैक्सवेल ने 22 गेंद पर 35 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल था.
@RCBTweets batsman Rajat Patidar hit 102 m six in today's @IPL game vs @PunjabKingsIPL ! But, unfortunately the ball went straight on the head of an old men in the stands hope he is alright #RCBvsPBKS pic.twitter.com/BmxKNUabu1
— Debojit Nath (@Deb22dn) May 13, 2022
वहीं. पंजाब की पारी की बात करें तो पंजाब किंग्स ने जॉनी बेयरस्टो की 29 गेंद में सात छक्के और चार चौके जड़ित 66 रन की पारी द्वारा दिलायी गयी आक्रामक शुरूआत के बाद लियाम लिविंगस्टोन (70 रन) के अर्धशतक से शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के खिलाफ नौ विकेट पर 209 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. पंजाब किंग्स की पारी में 14 छक्के और 16 चौके जड़े थे जिससे 148 रन सिर्फ बाउंड्री से ही बने.
बेयरस्टो ने मचा दी खलबली, 21 गेंद पर पचासा ठोक कर दी चौके छक्के की बरसात - Video
Rajat Patidar has smashed a 102M six, what a season he's having.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 13, 2022
बेयरस्टो और लिविंगस्टोन (42 गेंद, पांच चौके, चार छक्के) की शानदार बल्लेबाजी के बावजूद आरसीबी के लिये वानिंदु हसारंगा ने बीच के ओवरों में और हर्षल पटेल ने डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी की.
तिलक वर्मा ने ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ को भी पीछे छोड़ा, 20 साल की उम्र में किया कमाल
हसरंगा ने चार ओवर में महज 15 रन देकर दो विकेट झटके. इससे विकेट लेने के मामले में वह इस आईपीएल सत्र में युजवेंद्र चहल की बराबरी पर पहुंच गये, दोनों के 23-23 विकेट हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं