विज्ञापन
This Article is From May 25, 2014

आईपीएल 7 : दिल्ली की लगातार नौवीं हार, पंजाब सात विकेट से जीता

आईपीएल 7 : दिल्ली की लगातार नौवीं हार, पंजाब सात विकेट से जीता
मोहाली:

गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद मनन वोहरा और डेविड मिलर की उम्दा पारियों की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल सात के महज औपचारिकता वाले अपने अंतिम लीग मैच में आज यहां दिल्ली डेयरडेविल्स को सात विकेट से हराकर 11वीं जीत दर्ज की।

इस मैच से पहले ही पंजाब का शीर्ष पर, जबकि दिल्ली का अंतिम स्थान पर रहना तय था। पंजाब के 14 मैचों में 11 जीत से 22 अंक रहे, जबकि दिल्ली की टीम लगातार नौवीं हार के बाद 14 मैचों में दो जीत से चार अंक ही जुटा सकी। दिल्ली ने अपनी दोनों जीत यूएई में दर्ज की, जबकि भारत में वह नौ में से एक भी नहीं जीत पाई और लगातार दूसरे साल अंतिम स्थान पर रही।

दिल्ली के 116 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने वोहरा (38 गेंद में 47 रन) और मिलर (34 गेंद में नाबाद 47) की पारियों की मदद से 6.1 ओवर बाकी रहते तीन विकेट पर 119 रन बनाकर बेहद आसान जीत दर्ज की। वोहरा ने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के मारे जबकि मिलर ने भी इतने ही चौके और छक्के जड़े।

इससे पहले दिल्ली की टीम कप्तान केविन पीटरसन (58) के आईपीएल सात में पहले अर्धशतक के बावजूद 18.1 ओवर में 115 रन पर ढेर हो गई।

पंजाब की ओर से तेज गेंदबाज परविंदर अवाना ने 15 रन देकर दो, जबकि लेग स्पिनर करणवीर सिंह ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाए। मिशेल जानसन और अक्षर पटेल ने भी दो दो विकेट हासिल किए।

पंजाब की टीम अब पहले क्वालीफायर में 27 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, आईपीएल 7, किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली डेयरडेविल्स, IPL, IPL 7, King XI Punjab, Delhi Daredevils