विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2022

IPL Mega Auction: सिंगापुर के ऑलराउंडर ने इस मोटी रकम से किया बड़ों-बड़ों को पस्त, मुंबई ने खरीदा

जो रकम दूसरे दिन बड़े-बडे़ खिलाड़ी हासिल नहीं कर सके, वह सिंगापुर का एक अनजान और कम अनुभवी चेहरा ले उड़ा

IPL Mega Auction: सिंगापुर के ऑलराउंडर ने इस मोटी रकम से किया बड़ों-बड़ों को पस्त, मुंबई ने खरीदा
सिंगापुर के ऑलराउंडर टिम डेविड
नई दिल्ली:

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन का रोमांच जारी है. सभी टीमें अपने चहेते खिलाड़ियों को अपने पाले में शामिल करने के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं. जारी नीलामी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने बड़ा दाव चलते हुए सिंगापुर के 25 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी टिम डेविड (Tim David) को अपने पाले में शामिल किया है. फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी के लिए 8.25 करोड़ रुपए की बड़ी धनराशि खर्च की है. डेविड के टीम में शामिल होने के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स उम्मीद जता रहे हैं कि टीम को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का उत्तराधिकारी मिल गया है.

बता दें मुंबई की टीम ने आईपीएल नीलामी से पहले जिन चार खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल किया था उसमें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नाम नदारद था. वहीं वह ऑक्शन में उतरते उससे पहले ही नई नवेली टीम गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने एक भारी भरकम राशि के साथ बतौर कप्तान उन्हें अपने खेमे में शामिल कर लिया. पांड्या की जगह पर टीम को एक ऐसे ही तेजतर्रार ऑलराउंडर की जरूरत थी, जिसे फ्रेंचाइजी ने डेविड को लेकर पूरा करने की कोशिश की है.

IPL Mega Auction: इन अनकैप्ड भारतीयों को मिले करोड़ों से सितारे भी पड़े फीके, फैंस हुए हैरान

बात करें टिम डेविड के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने अबतक 14 T20 मैच खेलते हुए 14 पारियों में 46.5 की एवरेज से 558 रन बनाए हैं. डेविड के बल्ले से इस दौरान चार अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं. इसके अलावा उन्होंने इतने ही मुकाबलों के 11 पारियों में 51.0 की एवरेज से पांच विकेट चटकाए हैं. 

बता दें टिम डेविड आईपीएल के एक मुकाबले में भी शिरकत कर चूके हैं. उन्होंने बीते साल आरसीबी के लिए मैदान में उतरने का मौका मिला था. हालांकि वह इस मुकाबले में कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए. 

VIDEO: जीत के आगे खत्‍म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्‍कूल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com