IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में 'बिहार के लाल' मुकेश कुमार और आकाश दीप पर पैसों की बारिश हुई है. आकीश दीप को लखनऊ ने 8 करोड़ में ख़रीदा तो वहीं, मुकेश कुमार को दिल्ली ने RTM के जरिए 8 करोड़ की राशि देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. दो करोड़ के बेस प्राइस के साथ मुकेश कुमार की बोली शुरू हुई, मुकेश को खरीदने के लिए पहला दांव सीएसके ने चला था. लेकिन इसके बाद पंजाब किंग्स ने भी बोली लगानी शुरू कर दी. मुकेश कुमार को खरीदने के लिए सीएसके और पंजाब के बीच जंग चली और जब प्राइस 6.50 करोड़ तक पहुंची तो चेन्नई ने हार मान ली. लेकिन इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम मैदान पर आ गई . दिल्ली ने मुकेश के लिए RTM का इस्तेमाल किया. जिसके तहत पंजाब किंग्स ने मुकेश के लिए 8 करोड़ की राशि तय की जिसे दिल्ली ने मान किया औऱ RTM के तहत दिल्ली ने मुकेश कुमार को अपनी टीम में शामिल कर लिया.
मुकेश कुमार का आईपीएल करियर (Who is Mukesh Kumar)
आईपीएल में अबतक मुकेश ने 20 मैच खेले हैं और इस दौरान 29 की औसत के साथ 24 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे थे. साल 2024 के अपने पहले सीजन में मुकेश दिल्ली की टीम के खिलाड़ी थे. इस सीजन में मुकेश ने 10 मैचों में कुल 17 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की थी.
पिता चलाते थे ऑटो
मुकेश कुमार बिहार के गोपालगंज ज़िले के काकरकुंड गांव के रहने वाले हैं. बिहार से कोलकाता में जाकर मुकेश ने अपनी पहचान बनाई. बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलकर मुकेश ने खुद को साबित किया. बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार मुकेश कुमार के पिता ऑटो चलाते थे. लेकिन अब उनका बेटा भारतीय क्रिकेट का धाकड़ गेंदबाज बन चुका है. मुकेश कुमार के करियर की बात की जाए तो इस गेंदबाज ने अबतक तीन टेस्ट मैच भारत के लिए खेला है और 7 विकेट लेने में सफल रहे हैं. वहीं, 6 वनडे मैच में उनके नाम 5 विकेट दर्ज है .इसके अलावा मुकेश ने अबतक 17 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल लिया है. T20I में मुकेश ने 20 विकेट अपने नाम किए हैं. (Mukesh Kumar Profile) वहीं, 50 फर्स्ट क्लास मैच में 203 विकेट मुकेश ने अपने नाम किए हैं
आकाश दीप को लखनऊ ने 8 करोड़ में ख़रीदा
मुकेश के अलावा बिहार के आकाश दीप को लखनऊ ने 8 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. आकाश दीप के लिए बेंगलुरु ने RTM का इस्तेमाल नहीं किया था. आकाश दीप का बेस प्राइस एक करोड़ था. पिछले सीजन में आकाश आरसीबी की ओर से खेले थे. लेकिन अब इस बार आईपीएल में आकाश दीप लखनऊ की टीम से खेलते दिखेंगे. आईपीएल 2024 में आकाश दीप ने केवल एक ही मैच खेला है और एक विकेट लेने में सफल रहे हैं. इसके अलावा कुल मिलाकर आईपीएल में आकाश दीप ने 8 मैच खेलकर 7 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की है. टी-20 में आकाश दीप ने 49 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा आकाश ने 5 टेस्ट मैच खेले हैं और 10 विकेट चटकाए हैं.
कौन है आकाशदीप (Who is Akash Deep)
बता दें कि आकाश दीप बिहार के रोहतास जिले के शिवसागर प्रखंड अंतर्गत बड्डी गांव के मूल निवासी हैं, आकाश दीप बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेला करते था. आकाश दीप ने टेस्ट में आकाश दीप ने अपनी गेंदबाजी से अपना टैलेंट दिखाया है. यही कारण है कि आईपीएल ऑक्शन में उन्हें 8 करोड में लखनऊ ने खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं