
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2025 में पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद लीग की सबसे मूल्यवान फ्रेंचाइजी बनकर चेन्नई सुपर किंग्स को पीछे छोड़ दिया है.
- आईपीएल का कुल ब्रैंड वैल्यू 18.5 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया है, जो पिछले साल की तुलना में 12.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्शा रहा है.
- आईपीएल के ब्रैंड वैल्यू में 13.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह अब 3.9 अरब अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया है.
IPL brand value : मैदान पर कई सालों तक निराश रहने के बाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार 2025 में अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी उठाई, और अब, उन्होंने मैदान के बाहर भी जीत दर्ज की है. आईपीएल के वित्तीय परिदृश्य में एक मील का पत्थर साबित होते हुए, RCB ने लंबे समय से प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पीछे छोड़ते हुए लीग की सबसे वैल्यूएबल फ्रेंचाइज़ी बन गई है, जिससे CSK का वैल्यूएशन चार्ट में टॉप पर रहने की बादशाहत खत्म हो गई है
आईपीएल वैल्यूएबल 158,000 करोड़ से पार
वैश्विक निवेश बैंक हाउलिहान लोकी की एक रिपोर्ट के अनुसार, IPL का मूल्यांकन 12.9 प्रतिशत बढ़कर 18.5 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले एक साल में आईपीएल का स्टैंड-अलोन ब्रांड मूल्य 13.8% बढ़कर 3.9 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया है. रिपोर्ट में आईपीएल के बढ़ते आकर्षण को भी बताया गया है. बीसीसीआई की चार सहयोगी प्रायोजक स्लॉट - माय11सर्किल, एंजेल वन, रुपे और सीएट की बिक्री से 1,485 करोड़ रुपये की कमाई हुई, जो पिछले चक्र से 25% अधिक है. दूसरी ओर, टूर्नामेंट ने 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 2,500 करोड़ रुपये) के पांच साल के सौदे में टाटा समूह के साथ 2028 तक अपनी टाइटल-प्रायोजन प्रतिबद्धता को भी बढ़ाया.
आईपीएल फ्रेंचाइजी की बात करें तो 2025 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 269 मिलियन अमरीकी डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ टॉप स्थान हासिल कर ली है. जो पिछले साल 227 मिलियन अमरीकी डॉलर से अधिक है. दूसरे स्थान पर, मुंबई इंडियंस 2024 में 204 मिलियन अमरीकी डॉलर से बढ़कर इस साल 242 मिलियन अमरीकी डॉलर हो गई. हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 235 मिलियन अमरीकी डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई. रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब किंग्स (PBKS) ने साल-दर-साल सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की, जिसने 2024 की तुलना में ब्रांड वैल्यू में 39.6% की वृद्धि दर्ज की गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं