आईपीएल 2022 के ऑक्शन (IPL 2022 Auction) का पहला दिन काफी मजेदार होने वाला है. 590 खिलाड़ी ऑक्शन में शामिल हुए हैं. पहले दिन 161 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी. फैन्स और क्रिकेट पंडित आईपीएल ऑक्शन का बेसर्बी के इंतजार कर रहे हैं. कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमकने वाली है. ऐसे में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के दिग्गज रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और उन पलों को याद किया, जब पहली बार उन्हें सीएसके ने चुना था. जडेजा ने वीडियो में बताया कि, "सबसे पहले, मैं बहुत खुश था कि मुझे सीएसके द्वारा चुना गया क्योंकि हम सभी जानते हैं कि सीएसके एक बहुत ही बेहतरीन फ्रेंचाइजी रहा है. वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, वे लगभग हर साल फाइनल खेल रहे हैं. इसलिए मैं बहुत खुश था सीएसके में शामिल होने पर और मैं माही भाई के तहत खेलने के लिए भी उत्साहित था. भले ही मैं भारतीय क्रिकेट टीम में माही भाई के साथ था, फिर भी मैं सीएसके का हिस्सा बनकर खुश था.'
अफरीदी ने रिजवान को डराने के लिए चली चाल, फिर कप्तान ने दरियादिली दिखाकर जीता दिल- Video
Revisiting Auction memories with namma @imjadeja!
— Chennai Super Kings - Mask Pdu Whistle Pdu! (@ChennaiIPL) February 11, 2022
Watch full video of Jaddu's excitement for the #SuperAuction https://t.co/88a68rH41r#WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/o14Zbwadlp
बता दें कि जडेजा 2012 में सीएसके में शामिल हुए, इससे पहले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और कोच्चि टस्कर्स केरल के लिए खेल चुके थे. दो सत्रों के दौरान सीएसके को 2016 और 2017 में आईपीएल से प्रतिबंधित कर दिया गया था, जडेजा गुजरात लायंस के लिए खेले.
IPL Mega Auction: इस दूसरे 'आंद्रे रसेल' की भी होगी चांदी, माइकल वॉन बोले- बहुत अमीर बनने जा रहा'
जडेजा, जो आखिरी बार नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में भारत के लिए खेले थे, घुटने की चोट के बाद इन दिनों टीम से बाहर चल रहे हैं. यह ऑलराउंडर भारत के साउथ अफ्रीका के हालिया दौरे से चूक गए और वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सफेद गेंद की सीरीज भी चटो के कारण नहीं खेल पाए हैं. आईपीएल रिटेंशन में जडेजा को सीएसके ने 16 करोड़ रुपये देकर फिर से टीम केसाथ जोड़ा गै.
आईपीएल में कप्तानों की भूमिका, अब क्या करेंगी ये तीन टीमें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं