विज्ञापन
This Article is From May 18, 2014

आईपीएल-7 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हराया

आईपीएल-7 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हराया
रांची:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण के तहत रविवार को जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुए 42वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को रोचक मुकाबले में पांच विकेट से मात दे दी।

आखिरी ओवर तक खिंचे मुकाबले में सुपर किंग्स से मिले 139 रनों के औसत लक्ष्य को रॉयल चैलेंजर्स टीम ने पांच विकेट खोकर मैच समाप्त होने में एक गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

औसत लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स ने धैर्य से काम लिया और 14 रन के कुल योग पर पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बाद क्रिस गेल (46) और कप्तान विराट कोहली (27) ने दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी निभाई।

रविंद्र जडेजा की गेंद पर कोहली 75 रनों के कुल योग पर विकेट के पीछे लपके गए। कोहली ने 29 गेंदों की अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया। वहीं आतिशी बल्लेबाज गेल आज शांत दिखे।

गेल ने संयम से खेलते हुए 50 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के लगाए, हालांकि वह अपना अर्धशतक पूरा करने से चार रन से चूक गए। गेल को 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर 110 के कुल योग पर रविचंद्रन अश्विन ने क्लीन बोल्ड किया।

अब्राहम डिविलियर्स (28) ने जरूर 14 गेंदों की अपनी छोटी सी पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाकर कुछ आकर्षक शॉट दिखाए। 18वें ओवर की अखिरी गेंद पर डेविड हसी ने जब डिविलियर्स को जडेजा के हाथों कैच आउट करवाया तब रॉयल चैलेंजर्स को जीत के लिए 12 गेंदों में 14 रनों की दरकार रह गई थी।

क्रीज पर मौजूद युवराह सिंह और सचिन राणा हालांकि 19वें ओवर में सिर्फ चार रन जोड़ सके, जिससे आखिरी ओवर में लक्ष्य 10 रन रह गया। युवराज ने 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर जीत की सुगंध तो दे दी, लेकिन चौथी गेंद पर सचिन राणा का विकेट गिरने से मैच रोचक मोड़ पर पहुंच गया। हालांकि तब तक स्कोर टाई हो चुका था और रॉयल चैलेंजर्स को जीत के लिए दो गेंदों में एक रन की जरूरत थी। राणा के बाद बल्लेबाजी करने आए अबू नेचिम ने चौका लगाकर विजयी रन जुटाए।

अश्विन सुपर किंग्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4.0 की इकॉनमी से 16 रन देकर दो विकेट चटकाए।

इससे पहले, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 138 रन बनाए।

सुपर किंग्स की शुरुआत धीमी रही तथा पांचवें ओवर में ही उसे दोहरे झटके का सामना करना पड़ा। आईपीएल-7 की सफलतम सलामी जोड़ी ड्वायन स्मिथ (9) और ब्रेंडन मैक्लम (19) इस मैच में कुछ खास योगदान नहीं दे सके।

रॉयल चैलेंजर्स टीम में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज वरुण एरॉन ने पांचवें ओवर की दूसरी और चौथी गेंद पर दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया। दोनों बल्लेबाज कैच आउट हुए। मैक्लम का कैच मिडविकेट पर मिशेल स्टार्क ने लिया, जबकि स्मिथ के बल्ले का मोटा किनारा लेकर निकली गेंद को कवर पर खड़े अब्राहम डिविलियर्स ने लपक लिया।

अब क्रीज पर सुरेश रैना (नाबाद 62) और आईपीएल-7 में पहला मैच खेल रहे डेविड हसी (25) थे। रैना और हसी ने तीसरे विकेट के लिए संभलकर खेलना शुरू किया। हसी जहां धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी कर रहे थे, वहीं आते ही दो चौके लगाकर रैना ने अपने बेहतर फॉर्म रहने का संकेत दे दिया।

रैना और हसी के बीच तीसरे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी हुई। लगभग 10 ओवरों तक चली इस साझेदारी को दिग्गज स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने तोड़ा। 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर 104 के कुल योग पर हसी स्टार्क को कैच थमा पवेलियन लौटे। हसी ने 29 गेंदों की अपनी संयमभरी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया।

इसके बाद रैना का साथ देने आए कप्तान धोनी (7) ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। धौनी को अबू नेचिम ने स्टार्क के हाथों कैच आउट करवाया। इस बीच रैना ने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। आईपीएल-7 में रैना का यह दूसरा अर्धशतक है।

धोनी का विकेट गिरने के बाद रैना का साथ देने आए रविंद्र जडेजा (नाबाद 10) ने फिर सुपर किंग्स का कोई विकेट तो नहीं गिरने दिया, लेकिन सुपर किंग्स आखिरी चार ओवरों में 24 रन ही जोड़ सके।

रैना ने इस बीच 48 गेंदों की अपनी अर्धशतकीय पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया।

रॉयल चैलेंजर्स की तरफ से वरुण एरॉन ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए, हालांकि सबसे किफायती गेंदबाजी अबू नेचिम ने की। अबू नेचिम ने 4.5 की इकॉनमी से 18 रन देकर एक विकेट भी हासिल किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, आईपीएल 7, चेन्नई सुपरकिंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर, महेंद्र सिंह धोनी, IPL, IPL 7, CSK, Chennai Superkings, RCB, Royal Challengers Bangalore