विज्ञापन
This Article is From May 07, 2014

आईपीएल-7 : कीरॉन पोलार्ड ने मिशेल स्टार्क की तरफ फेंका बल्ला

आईपीएल-7 : कीरॉन पोलार्ड ने मिशेल स्टार्क की तरफ फेंका बल्ला
मुंबई:

गत चैम्पियन मुंबई इंडियन्स और रायल चैलेंजर्स बंगलौर के बीच आईपीएल मैच के दौरान उस समय काफी विवाद खड़ा हो गया, जब मुंबई के बल्लेबाज कीरॉन पोलार्ड और बंगलौर के मिशेल स्टार्क के बीच मैदान पर ही बहस देखने को मिली, और गुस्से में पोलार्ड ने स्टार्क की बल्ला फेंककर मारा, हालांकि वह उनके हाथ से छूट गया।

घटना मुंबई की पारी के 17वें ओवर में हुई, जब वेस्ट इंडीज़ के पोलार्ड के पीछे हट जाने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज स्टार्क ने गेंद फेंक दी। इसके बाद पोलार्ड नाराज होकर स्टार्क की ओर बढ़े, और अपना बल्ला लहराया, लेकिन वह उनके हाथ से फिसलकर नीचे गिर गया। नाराज पोलार्ड ने इसके बाद अंपायर से गेंदबाज के बर्ताव की शिकायत की।

दरअसल, इससे पिछली गेंद भी स्टार्क ने बाउंसर फेंकी थी, जो पोलार्ड के सिर के ऊपर से निकल गई थी। स्टार्क ने इसके बाद पोलार्ड को कुछ कहा भी था, जिस पर वेस्ट इंडीज़ के बल्लेबाज ने हाथ से इशारा करके उन्हें वापस जाने को कहा था।

इस घटना के बाद दोनों मैदानी अम्पायरों ने दोनों खिलाड़ियों से बात की। आरसीबी की ओर से खेल रहे क्रिस गेल ने भी वेस्ट इंडीज़ के अपने साथी को शांत कराया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कीरॉन पोलार्ड, मिशेल स्टार्क, मुंबई इंडियन्स, रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर, इंडियन प्रीमियर लीग, आईपीएल-7, Kieron Pollard, Mitchell Starc, Mumbai Indians, Royal Challengers Bangalore, India Premier League, IPL-7