विज्ञापन
This Article is From May 20, 2014

आईपीएल 7 : धवन और वार्नर ने सनराइजर्स को दिलायी बैंगलोर पर जीत

आईपीएल 7 : धवन और वार्नर ने सनराइजर्स को दिलायी बैंगलोर पर जीत
हैदराबाद:

दिल्ली रणजी टीम के दो धुरंधरों ने फार्म में वापसी करके आज यहां आईपीएल सात में पहली अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन शिखर धवन और उनके ऑस्ट्रेलियाई साथी डेविड वार्नर का पचासा आखिर में विराट कोहली के प्रयास पर भारी पड़ गया, जिससे सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सात विकेट से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी।

धवन (50) और वार्नर (59) ने पहले विकेट के लिए 100 रन जोड़कर सनराइजर्स को अच्छी शुरुआत दिलायी। नमन ओझा ने भी 24 रन का योगदान दिया, जिससे हैदराबाद की टीम ने आईपीएल के अपने इतिहास में रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल किया। सनराइजर्स ने 19.4 ओवर में तीन विकेट पर 161 रन बनाए।

रॉयल चैलेंजर्स ने जब टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, तो उसकी पारी कप्तान कोहली के इर्द गिर्द घूमती रही, जिन्होंने 41 गेंदों पर 67 रन बनाए। इस बीच उन्होंने युवराज सिंह (21) के साथ तीसरे विकेट के लिए 57 और एबी डिविलियर्स (29) के साथ चौथे विकेट के लिए 61 रन की दो अर्धशतकीय साझेदारियां की। इसके बावजूद बैंगलोर छह विकेट पर 160 रन तक ही पहुंच पाया।

सनराइजर्स की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 27 रन देकर दो विकेट लिए। सनराइजर्स की यह 12 मैच में पांचवीं जीत है और उसके भी बैंगलोर के समान 10 अंक हो गए हैं। कोहली की अगुवाई वाली टीम, हालांकि नेट रन रेट के आधार पर अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है।

इन दोनों टीमों को आगे बढ़ने के लिए अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे और साथ ही तीसरे से सातवें स्थान पर काबिज अन्य टीमों की हार की दुआ करनी होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, आईपीएल 7, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, IPL, IPL 7, Sunrisers Hydrabad, Royal Challengers Bangalore
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com