इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण में कुल चार शतक लगे थे, जिनमें से आखिरी 6 मई को ही ठोका गया था... किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज डेविड मिलर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ लीग के 51वें मैच में 38 गेंदों पर आठ चौकों और सात छक्कों की मदद से 101 रनों की नाबाद पारी खेली थी और 190 रन का स्कोर खड़ा करने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स को हार के लिए मजबूर कर दिया था...
उस समय डेविड मिलर ने आईपीएल के इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक लगाया था... दरअसल, उसी साल रॉयल चैलेंजर्स के क्रिस गेल ने भी सिर्फ 30 गेंदों पर शतक लगाया और फिर 66 गेंदों की पूरी पारी में 13 चौकों और रिकॉर्ड 17 छक्कों की मदद से 175 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी... उस संस्करण में डेविड मिलर और क्रिस गेल के अलावा शेन वॉटसन (101) और सुरेश रैना (नाबाद 100) ने भी शतक ठोके थे...
अब आईपीएल के सातवें संस्करण में अहमदाबाद में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी प्रवीण ताम्बे ने हैट-ट्रिक हासिल की, लेकिन 25 मैच बीत जाने के बावजूद आईपीएल-7 में अब तक कोई शतक नहीं लग पाया है...
वैसे, आईपीएल-7 कई लिहाज से रिकॉर्डों की दौड़ में पिछड़ता नजर आ रहा है... मसलन, इस साल सिर्फ दो मौकों पर टीमें 200 रन का आंकड़ा पार कर सकी हैं... किंग्स इलेवन पंजाब ने 18 अप्रैल को अबू धाबी में 206 रन बनाए और चेन्नई सुपरकिंग्स ने चार विकेट खोकर 205 रन बना दिए...
इस साल किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल दो मौकों पर 95-95 रनों की पारी खेल चुके हैं, लेकिन कोई भी और बल्लेबाज अब तक 90 रन का आंकड़ा भी नहीं पार कर सका है... रॉयल चैलेंजर्स के अब्राहम डिविलियर्स एक बार नाबाद 89, मैक्सवेल भी एक बार 89, मुंबई इंडियन्स के ड्वेन स्मिथ एक बार 79 रन बना चुके हैं... आईपीएल-7 का लगभग आधा सफर समाप्त होने को है, लेकिन शतक के करीब अब तक कोई नहीं फटका है...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं