विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2012

चैलेंजर्स की जीत में चमके डिविलियर्स और मुरलीधरन

चैलेंजर्स की जीत में चमके डिविलियर्स और मुरलीधरन
बेंगलुरु: विकेट कीपर बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स (नाबाद 64) की शानदार बल्लेबाजी और महान स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (25/3) की अनुभवी गेंदबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के अंतर्गत शनिवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को 20 रनों से हरा दिया। 'डिविलियर्स को मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

इस जीत के साथ ही चैलेंजर्स के एक मैच से दो अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। चैलेंजर्स द्वारा रखे गए 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेयरडेविल्स टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 137 रन ही बना सकी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेयरडेविल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच के साथ पारी की शुरुआत करने आए कप्तान वीरेंद्र सहवाग खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। उन्हें जहीर खान की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा ने कैच आउट किया।

डेयरडेविल्स का दूसरा विकेट नमन ओझा के रूप में गिरा। ओझा को 33 रन के निजी योग पर मुथैया मुरलीधरन ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया। ओझा ने 26 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया।

फिंच को मुरलीधरन ने पगबाधा आउट किया। फिंच ने 24 गेंदों पर 25 रन बनाए। फिंच ने ओझा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े।

ग्लेन मैक्सवेल तीन जबकि वेणुगोपाल राव 18 रन बनाकर आउट हुए। मैक्सवेल को मुरलीधरन ने जहीर के हाथों कैच कराया जबकि वेणुगोपाल को एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने मयंक अग्रवाल के हाथों लपकवाया।

योगेश नागर 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें डेनियल विटोरी ने बोल्ड किया। इरफान पठान ने दो चौके और एक छक्का जरूर लगाया लेकिन वह भी 24 रन के निजी योग पर रनआउट हो गए। डग ब्रासवेल (12) और मोर्ने मोर्केल (2) नाबाद लौटे।

चैलेंजर्स की ओर से मुरलीधरन ने तीन जबकि जहीर, मैक्डोनाल्ड और विटोरी ने एक-एक विकेट झटका।

इससे पहले, चैलेंजर्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 157 रन बनाए। चैलेंजर्स की ओर से मैक्डोनाल्ड 30, आर.विनयकुमार 18, मयंक अग्रवाल 16, पुजारा 11, विराट कोहली आठ, कप्तान डेनियल विटोरी तीन जबकि सौरभ तिवारी ने एक रन का योगदान दिया। हर्षल पटेल खाता खोले बगैर आउट हुए। डेयरडेविल्स की ओर से ब्रासवेल ने तीन विकेट झटके जबकि मोर्केल ने दो तथा मैक्सवेल और नदीम ने एक-एक विकेट झटके।

जीत के बाद विटोरी ने कहा, "टीम ने हरफनमौला प्रदर्शन किया। डेयरडेविल्स की ओर से अच्छी गेंदबाजी की गई। डिविलियर्स और विनय की साझेदारी महत्वपूर्ण रही। 157 रनों के लक्ष्य की रक्षा करना कठिन था लेकिन हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की।"

सहवाग ने कहा, "हम बीच के ओवरों में साझेदारी नहीं कर पाए। अब भी 14 मैच बाकी हैं। अभी हमारी टीम में दो बेहतरीन खिलाड़ी वापसी करेंगे जिससे टीम और मजबूत होगी।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
IPL-5: Delhi- Bengalur Match, IPL, IPL-5, आईपीएल, आईपीएल-5, इंडियन प्रीमियर लीग, Indian Premier League, IPL Cricket, आईपीएल क्रिकेट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com