बीसीसीआई ने इसी महीने की 16 तारीख को होने जा रही आईपीएल 2026 की मिनी ऑक्शन के लिए रजिस्टर्ड करीब 1500 खिलाड़ियों में हजार से ज्यादा खिलाड़ियों के नामों की छंटनी कर दी है. वहीं, इसमें कुछ नए खिलाड़ियों का भी नाम जोड़ा गया है. इन खिलाड़ियों का नाम मूल रजिस्टर्ज सूची में नहीं था. कुल मिलाकर पहले रजिस्ट्रेशन न कराने वाले 35 नए खिलाड़ियों का नाम सूची में शामिल किया गया है. BCCI के इस फैसल के बाद अब करीब 350 खिलाड़ी ही नीलामी की प्रक्रिया से गुजर पाएंगे. वहीं, इस फैसले से यह भी साफ हो गया है कि अब नीलामी की प्रक्रिया एक ही दिन में समाप्त हो जाएगी. पहले इस तरह की चर्चा थी कि इतने ज्यादा खिलाड़ियों की सूची के साथ एक दिन में नीलामी कैसे समाप्त हो पाएगी, लेकिन अब बोर्ड ने लिस्ट से 1000 नामों की छंटनी कर इस चर्चा को खत्म कर दिया है.
जानकारी के अनुसार एक फ्रेंचाइजी टीम के अनुरोध के बाद दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक का नाम सूची में शामिल किया गया. हाल ही में अपने संन्यास का फैसला बदलने वाले डिकॉक ने भारत के किलाफ तीसरे वनडे में शतक जड़ा था. इस प्रदर्शन के बाद डिकॉक का खुद को लेकर नजरिया बदला. दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर ने पिछली बार से अपना बेस प्राइस आधा करते हुए 1 करोड़ रुपये तय किया है.
बीसीसीआई द्वारा भेजी जानकारी के अनुसार, 'अब नीलामी में कुल मिलाकर 350 खिलाड़ी ही हिस्सा लेंगे. और यूएई में होने वाली नीलामी का सीधा प्रसारण भारतीय समयानुसार 16 दिसंबर को 1 बजे से किया जाएगा. नीलामी की प्रक्रिया कैप्ड खिलाड़ियों की बोली से शुरू होगी. इसमें सबसे पहले बल्लेबाजों, ऑलराउंडर, विकेटककीपर/बल्लेबाज, तेज गेंदबाज और स्पिनर प्रक्रिया से गुजरेंगे. इसके बाद अनकैप्ड (देश के लिए न खेले) खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी.खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं:
विदेशी खिलाड़ी: अरब गुल (अफगानिस्तान), माइल्स हैमंड (इंग्लैंड), डैन लेटगन (इंग्लैंड), क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका), कॉनर एज़थेरहुइज़न (दक्षिण अफ्रीका), जॉर्ज लिंडे (दक्षिण अफ्रीका), बायंडा मजोला (दक्षिण अफ्रीका), ट्रैवीन मैथ्यू (श्रीलंका), बिनुरा फर्नांडो (श्रीलंका), कुशल परेरा (श्रीलंका), डुनिथ वेललेज (श्रीलंका), अकीम अगस्टे (वेस्टइंडीज)।
भारतीय खिलाड़ी: सादेक हुसैन, विष्णु सोलंकी, साबिर खान, ब्रिजेश शर्मा, कनिष्क चौहान, आरोन जॉर्ज, जिक्कू ब्राइट, श्रीहरि नायर, माधव बजाज, श्रीवत्स आचार्य, यशराज पुंजा, साहिल पारख, रोशन वाघसरे, यश डिचोलकर, अयाज खान, धुरमिल मटकर, नमन पुष्पक, परीक्षित वलसांगकर, पूरव अग्रवाल, ऋषभ चौहान, सागर सोलंकी, इजाज सावरिया और अमन शेखावत
यह भी पढ़ें :
सरफराज का मिनी ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी टीमों को भेजा 'तूफानी रिमाइंडर'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं