विज्ञापन

IPL 2025: नवजोत सिंह सिद्धू की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया आईपीएल 2025 का विजेता

Navjot Singh Sidhu predict the Winner of IPL 2205: भारत के पूर्व दिग्गज नवजोत सिंह सिद्धू ने अब आईपीएल के विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है. नवजोत सिद्धू ने उस टीम का नाम बताया है जो अब आईपीएल 2025 का खिताब जीत सकती है.

IPL 2025: नवजोत सिंह सिद्धू की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया आईपीएल 2025 का विजेता
Who Will win the IPL 2025, Navjot Singh Sidhu predict the Winner

IPL 2025 Winner Prediction : आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अबतक 60 मैच हो गए हैं. 60 मैच के बाद अबतक तीन टीमों ने आईपीए के प्लेऑफ में जगह बना ली है. पहले नंबर पर इस समय गुजरात टाइटंस है तो वहीं दूसरे नंबर पर इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम मौजूद हैं. इसके अलावा तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स की टीम मौजूद हैं. इन तीनों ने आईपीएल के प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया है. अब चौथे नंबर की टीम की तलाश है, देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल के प्लेऑफ क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम कौन सी होगी. (Navjot Singh Sidhu predicted the Winner of IPL 2025)

वहीं, पंजाब, गुजरात और बेंगलुरु के क्वालीफाई करने के बाद भारत के पूर्व ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू ने आईपीएल के विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है. नवजोत सिद्धू ने अब उस टीम का नाम बताया है जो इस बार आईपीएल का खिताब जीत सकती है. अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा कि, "अब तीन टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है. पंजाब ने राजस्थान को हराकर आईपीएल के प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है. पंजाब ने जिस अंदाज में खेल दिखाया है, उसे देखकर मुझे लगता है कि पंजाब अब खिताब जीतने की दावेदार है."

नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी राय देते हुए कहा, "पंजाब की टीम प्रबल दावेदार है. अलग-अलग मैचों में अलग-अलग खिलाड़ी सामने आकर परफॉर्म कर रहे हैं. पंजाब के टीम ने प्लेऑफ में क्वालीफाई करके एक ऐसी दहाड़ लगाई कि अब यह टीम खिताब जीतने की दावेदार बन गई है, पंजाब के खिलाड़ियों ने अपने परफॉर्मेंस से दिखाया है कि असंभव कुछ भी नहीं है."

नवजोत सिद्धू ने आगे कहा, सबसे बड़ी बात है कि पंजाब अब ट्रॉफी जीतने का दावेदार है. पंजाब की जीत के बाद मुझे लग रहा है कि पंजाब, आरसीबी और गुजरात में से दो जाएगी टॉप 2 में और पंजाब दावे के साथ टॉप 2 में जाएगी. वहीं, पंजाब फाइनल में भी जाएगी. देखिए टॉप 2 में जो भी पहुंचती है तो उनमें से ही एक टीम खिताब जीतती है. पिछले 2011 से लेकर 2024 तक टॉप 2 में रहने वाली टीम ही खिताब जीतने में सफल रही है. केवल एक बार 2016 में हैदराबाद ने जीती थी जो टॉप 2 में नहीं थी. पंजाब ने प्लेऑफ में पहुंचकर बहुत उम्मीद जगा दी है. "

पूर्व भारतीय दिग्गज ने पंजाब के परफॉर्मेंस का श्रेय श्रेयस अय्यर, रिकी पोंटिंग और टीम की मालकिन प्रीति जिंटा को दिया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com