विज्ञापन

IPL 2025: 'इस मामले में रॉयल्स फेल हो गए', चोपड़ा ने उठाया राजस्थान पर बड़ा सवाल

Rajasthan Royals, IPL 2024: दो राय नहीं कि टीम देखने पर यह सवाल उठता ही है कि यह रणनीति है या रणनीतिक चूक?

IPL 2025: 'इस मामले में रॉयल्स फेल हो गए', चोपड़ा ने उठाया राजस्थान पर बड़ा सवाल
Indian premier league: राजस्थान रॉयल्स पर टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही सवाल हैं
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का नया सीजन बस शुरू होने को है, तो बयानबाजी, रिव्यूज और तमाम बातों ने गति पकड़ ली है. सभी दिग्गज अपनी-अपनी समझ से पसंदीदा टीम और खिलाड़ियों के बारे में बातें कर रहे हैं. पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा लगातार अहम बयान दे रहे हैं. अब पूर्व ओपनर ने राजस्थान रॉयल्स के बार में बड़ी बात कही है. आकाश ने कहा है कि यह टीम रिलीज किए गए खिलाड़ियों के सही विकल्प हासिल करने में नाकाम रही है. और नए अनुबंधित खिलाड़ी जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन के आस-पास भी नहीं हैं.

VIDEO: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से ऐसी आतिशबाजी देखकर सूर्यकुमार यादव-माइकल वॉन-एबी डिविलियर्स भी हो जायेंगे हैरान

यह कैसी खरीद है आखिर?

राजस्थान ने पिछले साल संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर के साथ ही संदीप शर्मा को रिटेन किया  था. इन खिलाड़ियों पर राजस्थान ने 79 करोड़ रुपये नीलामी से पहले ही खर्च कर दिए थे. वहीं, उसने 14 खिलाड़ियों के लिए सिर्फ 40.70 करोड़ की रकम की बचाकर रखी. अब चोपड़ा ने कहा है कि पिछले सीजन के मुकाबले इस बार राजस्तान की टीम खासी कमजोर है.

चोपड़ा ने कहा, 'नीलामी में राजस्थान ने चार खिलाड़ियों को गंवाया. उन्होंने बटलर, बोल्ट, अश्विन और चहल को रिटेन न करने का फैसला किया. जब इतनी संख्या में इस स्तर के खिलाडी जाते हैं, तो सभी पूछेंगे कि इनकी जगह कौन लेगा. और जो खिलाड़ी आए हैं, वो इनके आस-पास भी नहीं हैं' चोपड़ा ने इंगित किया कि हेटमायर टीम में एकलौते विदेशी खिलाड़ी हैं.

'सिर्फ एक ही विदेशी'

उन्होंने कहा, 'यह पूरी तरह से भारतीय बैटिंग लाइन-अप है. हेटमायर इकलौते विदेशी हैं. आपने टीम में ज्यादा खिलाड़ी नहीं लिए. आपने नितीश राणा को लिया और कोई  विदेशी बल्लेबाज नहीं लिया. यह मेरे हिसाब से थोड़ा हैरान करने वाला है.' बता दें कि इस साल राजस्थान टीम में केवल छह ही विदेशी खिलाड़ी हैं. हेटमायर के अलावा उसने जोफ्रा आर्चर (12.50 करोड़), महेश थीक्ष्णा (4.40 करोड़), वैनिंदु हसारंगा (5.25 करोड़), फजलहक फारूकी (2 करोड़) और क्वेना माफाका (1.50 करोड़) को टीम से जोड़ा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: