
Rahul Dravid Reaches Rajasthan Royals Camp On Crutches Ahead Of IPL: जो मुश्किलों के आगे भी अपना हौसला नहीं खोता है उस लीडर का नेतृत्व अच्छा होता है ये पंक्ति हम अकसर एक अच्छे लीडर के बारे में सुनते हुए आए हैं, तो इससे यह तो साबित होता है कि राजस्थान रॉयल्स को लीडर तो अच्छा मिला है क्योंकि बैसाखी पर होने के बाद भी राहुल द्रविड ने स्टेडियम पहुंच अपनी टीम का हौसला बढ़ाया है.
दिलों में तुम अपनी बेताबियां लेके चल रहे हो तो जिंदा हो तुम, नजर में ख्वाबों की बिजलियां लेके चल रहे हो, तो जिंदा हो तुम,फरहान अख्तर की इन पंक्तियों को साबित किया है राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने और बाधाओं से हार न मानकर और बैसाखी पर होने के बाद भी मैदान में पहुंच कर न राहुल ने लोगों को दिल जीता बल्कि उन्होंने अपनी टीम का हौसला भी बढ़ाया है.
Head Coach Rahul Dravid, who picked up an injury while playing Cricket in Bangalore, is recovering well and will join us today in Jaipur 💗 pic.twitter.com/TW37tV5Isj
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 12, 2025
क्या हुआ राहुल द्रविड के साथ?
आईपीएल 2025 का आगाज होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं और सभी टीमों की तैयारियां जोरों पर है और खिलाड़ियों ने भी आईपीएल को लेकर अपनी तैयारियां शुरु कर दी है, वहीं आईपीएल शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है और लोगों को एक बार फिर अपना फैन बना दिया है. सिकंदर कभी भी हालत के आगे नहीं झुकता और सफल लीडर कभी विपत्तियों के आगे नहीं रुकता ये साबित किया है आरआर के कोच राहुल द्रविड़ ने, एक ओर जहां उनको पिछले सप्ताह बेंगलुरु में एक क्लब मैच के दौरान बाएं पैर में चोट लग गई थी जिसकी जानकारी भी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करते हुए दी थी जिसमें द्रविड़ अपने बाएं पैर में प्लास्टर पहने हुए दिखाई दिए थे और बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के एक्स अकाउंट पर इसकी जानकारी दी थी की 'मुख्य कोच राहुल द्रविड़' जिन्हें बेंगलुरु में क्रिकेट खेलते समय चोट लगी थी, अब ठीक हो रहे हैं और आज जयपुर में हमारे साथ जुड़ेंगे'
Rahul Dravid got injured while playing cricket at his home town but he has arrived in Rajasthan to look after the progress of his team for IPL 2025.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 13, 2025
- A BIG SALUTE TO THE WALL 🙇 pic.twitter.com/bSqaYQ4BRT
निराशा और अफसोस की कोई जगह नहीं!
निराशाओं और अफसोस करने के लिए राहुल द्रविड़ के पास कोई जगह और समय नहीं है यह उन्होंने साबित कर दिया है. राहुल द्रविड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह जयपुर के SMS स्टेडियम पहुंचे हैं और खिलाड़ियों से बात करते और उन्हें टिप्स देते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को राजस्थान रॉयल्स ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
कब है राजस्थान का मैच?
आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है जिसमें पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच होना है, जो कि कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है, और 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान के बीच पहला मुकाबला खेला जाना है जो कि हैदराबाद में खेला जाएगा.
लोग कर रहे राहुल द्रविड की तारीफ
राहुल द्रविड का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग अपने विचार भी साझा कर रहे हैं. कुछ लोगों ने 'ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया' को जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं भी दी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं