विज्ञापन

IPL 2025: केकेआर के पास अब 3 फिनिशर, पहले ही मैच से कुछ इस तरह होगा केकेआर का बैटिंग ऑर्डर, नजर दौड़ा लें

KKR, IPl 2025: पिछले साल नीलामी में केकेआर ने बहुत ही नाप-तौलकर निवेश किया है. सिर्फ वेंकटेश अय्यर को छोड़कर. बहरहाल, बैटिंग उसकी खासी मजबूत बन पड़ी है

IPL 2025: केकेआर के पास अब 3 फिनिशर, पहले ही मैच से कुछ इस तरह होगा केकेआर का बैटिंग ऑर्डर, नजर दौड़ा लें
Venkatesh Iyer: फैंस अभी भी इस चर्चा का जवाब ढूंढ रहे हैं कि वेंकटेश अय्यर को इतनी मोटी रकम क्यों दी गई
नई दिल्ली:

KKR's batting order: अब चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की बात है. करोड़ों क्रिकेट फैंस और पंडितों का फोकस अगले कुछ दिनों में शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) पर हो चला है. खिलाड़ियों इंटरव्यू दे रहे हैं, प्रैक्टिस मैच खेले जा रहे हैं यानी माहौल धीरे-धीरे रवां हो रहा है. पहल मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. केकेआर की बात करें, तो इस टीम ने अपने खिताब के बचाव के लिए नीलामी में बहुत ही नाप तौलकर निवेश किया था. सिवाय वेंकटेश अय्यर को छोड़कर, जिन्हें मिली रकम अभी भी चर्चा का विषय है. आगामी सीजन के लिए केकेआर की बैटिंग लाइन बहुत ही प्रचंड होने जा रही है. इसमें विध्वंसकता और स्थायित्व दोनों पहलुओं का संतुलन बनाने की कोशिश की गई है. चलिए इस पर नजर डालते हैं.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025: 'और मैं ठीक अगली गेंद पर आउट हो गया', अय्यर ने बयां किया धोनी की बेमिसाल कप्तानी का नमूना

सुनील नरेन करेंगे फिर अंतर पैदा, तो...

निश्चित तौर पर डिकॉक और सुनील नरेन  इस बार विरोधी बॉलरों को खासा सिरदर्द देंगे. नरेन पावर-प्ले में जमकर बल्ला भांजते हैं, तो डिकॉक एक बार जम जाएं, तो फिर उन्हें पवेलियन भेजना आसान नहीं होता. पिछले साल केकेआर को चैंपियन बनाने में नरेन के पावर-प्ले का योगदान बहुत ही अहम रहा था. उन्होंने पिंच हिटिंग करते हुए 180.74 के स्ट्राइक-रेट से 488 रन बनाए थे.

कप्तान नंबर तीन पर, तो अय्यर होंगे 4 पर

अजिंक्य रहाणे ऐसे बल्लेबाज हैं, जो जरूरत पर टीम को बहाव भी प्रदान करते हैं, तो विकेट गिरने पर स्थिरता भी लेकर आते हैं. जाहिर है कि नंबर तीन पर उनसे बेहतर टीम में कोई दूसरा नहीं है.और वह पेसर और स्पिनर दोनों को ही बहुत ही आश्वस्त और भरोसे के साथ खेलते हैं.वहीं, इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर नंबर चार पर  खेलने आएंगे. 31 मैचों में अय्यर का 31.2 का औसत बहुत कुछ कहने के लिए काफी है.

तीन फिनिशर हैं इस बार केकेआर के पास

फिनिशिंग करने के लिए अब केकेआर सिर्फ रिंकू और आंद्रे रसेल पर ही निर्भर नहीं रहेगा. इसमें अब रमनदीप सिंह का भी नाम जुड़ गया है. रमनदीप को केकेआर ने चार करोड़ में खरीदा था. उनमें बड़े शॉट खेलने की काबिलियत है और 180 से ऊपर का स्ट्राइक-रेट बताता है कि वह निचले क्रम में रन भी बनाना जानते हैं. वास्तव में उनका स्ट्राइक-रेट रिंकू (147.8), आंद्रे रसेल (174.3) से बेहतर है. कुल मिलाकर केकेआर का बैटिंग ऑर्डर इस तरह रहेगा. सुनील नरेन, क्विंटन डि कॉक, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल,  रमनदीप सिंह
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com