
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सोमवार को अपने पुराने दोस्त अभिषेक नायर को धन्यवाद दिया जिन्हें कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) द्वारा राष्ट्रीय टीम के सहायक कोच पद से हटा दिया गया था. रोहित ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में मुंबई इंडियंस के लिए नाबाद 76 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना अर्धशतक पूरा करने का जश्न मनाते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की और ‘कैप्शन' में नायर को टैग किया. सैंतीस वर्षीय रोहित ने सोमवार को लिखा, ‘धन्यवाद भाई अभिषेक नायर.' रोहित और नायर का बहुत पुराना रिश्ता है। दोनों घरेलू सर्किट में मुंबई के लिए साथ साथ खेले हैं. जब भी भारतीय कप्तान शहर में होते, तो नायर उनके लिए निजी सत्र आयोजित करते. और अब रोहित ने सोशल मीडिया पर नायर का शुक्रिया अदा किया है, तो साफ है कि हालिया समय में टीम इंडिया से हटाए गए अभिषेक ने रोहित की बैटिंग पर खासा जमकर काम किया है.

नायर की कोचिंग विशेषज्ञता का सभी खिलाड़ी सम्मान करते हैं. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को भी उनके मार्गदर्शन से फायदा हुआ है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैच विजयी पारी खेलने के बाद राहुल ने नायर के मार्गदर्शन से मिले फायदे को स्वीकार करते हुए कहा था, ‘अभिषेक नायर को बधाई. जब से वह भारतीय टीम में आए हैं, मैंने उनके साथ बहुत काम किया है.'
बीसीसीआई ने हाल में भारत के निराशाजनक टेस्ट प्रदर्शन की समीक्षा के बाद नायर, क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप और अनुकूलन कोच सोहम देसाई को बर्खास्त कर दिया था. नायर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) में वापस आ गए हैं लेकिन आईपीएल टीम ने उनकी भूमिका और पद के बारे में नहीं बताया है. केकेआर ने जब पिछले साल अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीता था, वह टीम के सहायक कोच और मेंटोर के रूप में शामिल थे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं