विज्ञापन

Patna Election Results Live: NDA ने 5 साल में पटना 'पलट' दिया! 14 सीटों में से केवल 5 पर महागठंबधन आगे

Patna Vidhansbha Chunav Results Live: जिले की 14 विधानसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत ऐतिहासिक रहा है लेकिन राजधानी की चुनावी जंग कौन जीतेगा, यहां आपको मिलेगा हर अपडेट

Patna Election Results Live: NDA ने 5 साल में पटना 'पलट' दिया! 14 सीटों में से केवल 5 पर महागठंबधन आगे
Patna Vidhansbha Chunav Results Live: कौन बनेगा पटना का 'साहेब'

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में वोटों की गिनती शुरू हो गई है और शुरुआती रुझानों में एनडीए ने महागठबंधन पर बढ़त बढ़ाई हुई है. खास नजर राजधानी पटना की 14 सीटों पर है. 2020 में इन 14 सीटों में से 9 पर महागठबंधन को जीत मिली थी जबकि 5 पर एनडीए ने बाजी मारी थी. इसबार अबतक की काउंटिंग में इसके ठीक उलट दिख रहा है, अब 9 सीटों पर एनडीए आगे है. 

ये 14 सीटें हैं-  दानापुर, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, दीघा,  बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, मनेर, फुलवारी, मसौढ़ी, पालीगंज और बिक्रम. 

  • पटना की 14 सीटों में सबसे बड़ा उलटफेर दानापुर में देखने को मिल रहा है जहां से दिग्गज नेता और बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव पीछे चल रहा हैं. उनपर रीतलाल यादव ने बढ़त बनाई है. 
  • जेडीयू के बाहुबली उम्मीरवार अनंत सिंह दूसरे राउंड के बाद 1855 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां उन्होंने आरजेडी की उम्मीदवार वीणा देवी पर बढ़त बनाई है.
  • बाढ़ सीट से आरेजडी के कर्णवीर सिंह यादव दूसरे राउंड के बाद 1245 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्होंने बीजेपी के सियाराम सिंह पर बढ़त बनाई है.
  • बख्तियारपुर में 3 राउंड की काउंटिंग हो गई है. यहां से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार अरुण कुमार ने 4445 वोटों की बढ़त बनाई है. दूसरे नंबर पर आरजेडी के अनिरुद्ध कुमार हैं.
  • दीघा में 3 राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी के संजीव चौरसिया 4541 वोटों से आगे हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन की दिव्या गौतम दूसरे नंबर पर हैं.
  • बांकिपुर में 3 राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी के नितिन नबीन 6864 वोटों से आगे हैं. दूसरे नंबर पर आरजेडी की रेखा कुमारी हैं.
  • कुम्हरार में 4 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के संजय कुमार 7591 वोटों से आगे हैं. कांग्रेस के इंद्रदीप कुमार दूसरे नंबर पर हैं.
  • पटना साहेब में 3 राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस के शशांत शेखर 2734 वोटों से आगे हैं. बीजेपी के रत्नेश कुमार दूसरे नंबर पर हैं.
  • फतुहा में 2 राउंट की काउंटिंग के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की उम्मीदवार रुखा कुमारी 977 वोटों से आगे हैं. आरजेडी के रामानंद यादव दूसरे नंबर पर हैं.
  • मनेर में 2 राउंड की काउंटिंग के बाद आरजेडी के भाई विरेंद्र 3776 वोटों से आगे हैं. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जितेंद्र यादव दूसरे नंबर पर हैं.
  • फुलवारी में 3 राउंड की काउंटिंग के बाद जेडीयू के श्याम रजक 3613 वोटों से आगे हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के गोपाल रविदास दूसरे नंबर पर हैं.
  • मसौढ़ी में 4 राउंड की काउंटिंग हो गई है. यहां जेडीयू के अरुण मांझी 4108 वोटों से आगे हैं. आरजेडी की रेखा देवी दूसरे नंबर पर हैं.
  • पालिगंज में 2 राउंड की गिनती के बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के संदीप सौरव 410 वोटों से आगे हैं. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सुनील कुमार दूसरे नंबर पर हैं.
  • बिक्रम में 6 राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी के सिद्धार्थ सौरव 1391 वोटों से आगे हैं. कांग्रेस के अनिल कुमार दूसरे नंबर पर हैं.

पटना साहिब में BJP ने रत्नेश कुमार को उतारा है तो कांग्रेस ने शशांत शेखर पर दांव खेला है, दोनों के बीच कड़ा मुकाबला है. मोकामा में जेडीयू के अनंत सिंह बनाम आरजेडी की वीणा देवी में कांटे की टक्कर है. वहीं बांकीपुर से मंत्री जी, नितिन नबीन का पलड़ा भारी माना जा रहा है. दानापुर में दिग्गज नेता रामकृपाल यादव बनाम रीतलाल यादव की लड़ाई दिलचस्प होगी. फुलवारी, मसौढ़ी और पालीगंज की बात करें तो यहां भी NDA और महागठबंधन में सीधी भिड़ंत है. 

पटना की 14 विधानसभा सीटों पर कितनी वोटिंग हुई है?

  1. मोकामा- 64.77 %
  2. बाढ़- 64.75 %
  3. बख्तियारपुर- 65.86 %
  4. दीघा- 42.76 %
  5. बांकीपुर- 41.32 %
  6. कुम्हरार- 40.17 %
  7. पटना साहिब- 60.27 %
  8. फतुहा- 69.27 %
  9. दानापुर- 58.51 %
  10. मनेर- 67.76 %
  11. फुलवारी- 66.51 %
  12. मसौढ़ी- 69.11 %
  13. पालीगंज- 63.87 %
  14. बिक्रम- 69.49 %

Bihar Election Results Live : बिहार में नीतीशे सरकार या तेजस्वी मारेंगे बाजी, हर अपडेट पढ़िए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com