
Rohit Sharma Created History: आईपीएल 2025 का रोमांच क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है. टूर्नामेंट का 38वां मुकाबला बीते कल (20 अप्रैल) मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. जहां रोहित शर्मा ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. इन्हीं रिकॉर्ड में उन्होंने आईपीएल में सर्वाधिक बाउंड्री लगाने की भी उपलब्धि अपने नाम की. वह आईपीएल में डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ते हुए अब सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
तीसरे स्थान पर पहुंचें रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने चेन्नई के खिलाफ 38वें मुकाबले में 76रनों की पारी खेली. इस मैच में उन्होंने कुल 45 गेंदों का सामना किया. इस बीच 76 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और छह छक्के निकले. जिसके साथ ही आईपीएल में उनके कुल बाउंड्री की संख्या 901 हो गई है. इससे पहले वह 891 बाउंड्री के साथ चौथे स्थान पर काबिज थे.
रोहित शर्मा ने चेन्नई के खिलाफ धुआंधार पारी खेलते हुए कुल 10 बाउंड्री लगाकर यह मुकाम हासिल किया है. इस मैच में उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खास सम्मान से भी सम्मानित किया गया.
सीएसके के खिलाफ उनके साथी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी लाजवाब पारी खेली. टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 30 गेंदों का सामना किया. इस बीच नाबाद 68 रन बनाने में कामयाब रहे.
परिणाम ये रहा कि अपने इन दोनों बल्लेबाजों के आतिशी बल्लेबाजी के बदौलत एमआई की टीम ने लक्ष्य को 15.4 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया.
कोहली टॉप पर
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने के मामले में पहले स्थान पर विराट कोहली का नाम आता है. जिन्होंने 260 मैच खेलते हुए 1015 बाउंड्री लगाए है.
वहीं, दूसरे स्थान पर शिखर धवन हैं, जिन्होंने 920 बाउंड्री लगाए हैं. पिछले मुकाबले के बाद रोहित अब तीसरे स्थान पर आ गए हैं. वहीं डेविड वॉर्नर 899 बाउंड्री के साथ चौके पायदान पर खिंसक गए हैं.
के साथ कुल 222 मैचों में 6769 रन बनाए हैं. हालांकि, शिखर धवन ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. वह फिलहाल आईपीएल में क्रिकेट कमेंट्री करते नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि वॉर्नर इस साल आईपीएल में अनसोल्ड रहे थे. जिसके बाद उन्होंने पीएसएल में खेलने का फैसला लिया है. यहां वह लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. कराची किंग्स की टीम ने उन्हें 2.57 करोड़ में खरीदा है.
यह भी पढ़ें- बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2024-25 में इन बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं