विज्ञापन
20 days ago

Mokama Result Live :  मोकामा से अनंत सिंह ने जीत दर्ज कर ली. वह पहले राउंड से ही लगातार बढ़त बनाए हुए थे. उनके खिलाफ लड़ रही सूरजभान सिंह की पत्नी और आरजेडी प्रत्याशी वीणा देवी को हार का सामना करना पड़ा. वीणा देवी भी अनंत सिंह की तरह अपने घर पर भोज का इंतजाम कर चुकी थीं, मगर अब शायद ही कार्यकर्ता उनके यहां भोज करने पहुंचेंगे. खास बात ये है कि अनंत सिंह जीत दर्ज करने वाले इस चुनाव में पहले उम्मीदवार भी बन गए. 

Bihar Mokama Seat Result Live Updates : 

अनंत सिंह के घर पर जश्न का माहौल

अनंत सिंह के घर पर जीत के बाद जश्न का माहौल है. भोज तो 12 बजे से ही शुरू हो गया था. मगर जीत दर्ज होते ही ढोल भी बजने लगे. कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है.

मोकामा 17 राउंड मतगणना: अनंत सिंह 19,0000 वोटों से आगे

मोकामा 17 राउंड मतगणना के बाद अब अनंत सिंह 19,0000 वोटों से आगे हो गए हैं.

मोकामा में 13वें राउंड के बाद अनंत सिंह 16,000 वोटों से आगे

मोकामा में 13वें राउंड के बाद अनंत सिंह 16,000 वोटों से आगे हैं. ये जानकारी चुनाव आयोग ने जानकारी दी है.

11वें राउंड के बाद अनंत सिंह 13,000 वोटों से आगे

11वें राउंड के बाद अनंत सिंह 13,000 वोटों से आगे हैं. चुनाव आयोग ने ये जानकारी दी है.

मोकामा छठे राउंड: 8,000 वोटों से अनंत सिंह आगे

चुनाव आयोग ने छठे राउंड के वोटों की गिनती को भी जारी कर दिया है.

चौथे चरण में मोकामा में कौन आगे

चौथे चरण में भी अनंत सिंह मोकामा में आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के देखिए आंकड़े

मोकामा में अब तक किसे कितने वोट पड़े

मोकामा को लेकर चुनाव आयोग ने पहले चरण को वोटों की गिनती के बाद स्थिति स्पष्ट की है.

अनंत सिंह के समर्थक क्या कह रहे सुनिए

अनंत सिंह के समर्थक उनकी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं.

Mokama Result LIVE: पहले दौर में अनंत सिंह आगे

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, मोकामा में जदयू के अनंत कुमार सिंह पहले दौर की मतगणना के बाद 2, 716 मतों से वीणा देवी से आगे हैं.

Mokama Seat Result LIVE: मोकामा में हर पल बदल रहा गणित

मोकामा में अनंत सिंह और वीणा देवी में लड़ाई एकदम गजब चल रही है. कभी अनंत सिंह आगे होते हैं तो कभी वीणा देवी. दोनों के समर्थकों की सांसें भी एकदम टंगी हुई हैं.

मोकामा में अनंत सिंह फिलहाल आगे

मोकामा में अनंत सिंह ने वीणा देवी पर फिलहाल बढ़त बना ली है,

वीणा देवी के घर पर लिट्टी-चोखा, रसगुल्ले बन रहे

सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही हैं. उनके घर पर भी जश्न की तैयारी है.

अनंत सिंह के घर कैसा है माहौल

अनंत सिंह का घर पूरी तरह सजकर तैयार है. काफी कार्यकर्ता रात में ही पहुंच गए हैं.

जीत के जश्न की तैयारी अंतिम चरण में

अनंत सिंह की जीत के जश्न की तैयारी भी अंतिम चरण में हैं.

Bihar Election Results Live : 30 अक्टूबर को हुई थी दुलारचंद यादव की हत्या

30 अक्टूबर को प्रचार के दौरान टाल में बसावन चक गांव के पास अनंत सिंह और जनसुराज समर्थकों के बीच वाहन साइड करने को लेकर झड़प हो गई थी. इस झड़प के बाद हुई दुलारचंद यादव हत्याकांड में नाम आने के बाद अनंत सिंह को जेल जाना पड़ा. जेल में होने के बावजूद उनके समर्थक अब पूरी तरह से जीत को लेकर आशान्वित हैं.

Bihar Election Results Live : जीत को लेकर आश्वस्त हैं अनंत सिंह

अनंत सिंह के समर्थक मतगणना से पहले ही उनकी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. पटना स्थित पोलो रोड पर अनंत सिंह का सरकारी आवास में जश्न की पूरी  तैयारी है. समर्थकों के अनुसार, लगभग 25,000 से अधिक व्यक्तियों के रहने और खाने की व्यवस्था की जा रही है. समर्थक जोर-शोर से मतदान के आंकड़ों का गुणा-जोड़ कर रहे हैं और जीत का दम भर रहे हैं.

Bihar Election Results Live : अनंत सिंह के समर्थक विजय जुलूस और भव्य भोज की तैयारी में जुटे

बिहार चुनाव की मतगणना से पहले ही मोकामा से जेडीयू उम्मीदवार और बाहुबली नेता अनंत कुमार सिंह के समर्थकों ने जीत का दावा ठोक दिया है. जेल में बंद होने के बावजूद अनंत सिंह के समर्थक विजय जुलूस और भव्य भोज की तैयारी में जुट गए हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com