- बिहार विधानसभा चुनाव में कुल 243 सीटों के लिए दो चरणों में लगभग 67 प्रतिशत मतदान हुआ था
- मतगणना 38 जिलों के 46 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी
- चुनाव आयोग ने 4372 काउंटिंग टेबल लगाए हैं और 18000 से अधिक एजेंट मतगणना की निगरानी करेंगे
Bihar Election Results Latest Updates: बिहार विधानसभा चुनाव में महीने भर चले धुआंधार चुनाव प्रचार और मतदान के बाद शुक्रवार को नतीजोंi का दिन था. राज्य के 38 जिलों के 46 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच 8 बजे से काउंटिंग शुरू हुई. जैसे-जैसे दिन चढ़ा एनडीए में खुशी की लहर तो महागठबंधन में निराशा बढ़ती चली गई. इस चुनाव में एनडीए ने 200 से ज्यादा सीटें जीतकर बड़ी जीत दर्ज की है. वहीं महागठबंधन 30 के अंदर सिमट गया है.
बिहार चुनाव में भाजपा ने 89 और जेडीयू ने 85 सीटें जीती हैं. साथ ही एनडीए गठबंधन में शामिल अन्य पार्टियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं महागठबंधन को निराशा झेलनी पड़ी है. इस चुनाव में राजद के खाते में 25 और कांग्रेस के खाते में सिर्फ 6 सीटें आई हैं.

Update@ 3:40 PM: राजद का MY किला ध्वस्त
बिहार चुनाव 2025 में NDA ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. शाम 3:40 बजे तक एनडीए 206 सीटों पर आगे चल रहा है. इस जीत में बीजेपी 94 और जेडीयू 83 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. RJD के लिए यह चुनाव निराशाजनक रहा, क्योंकि उसका पारंपरिक 'MY (मुस्लिम-यादव) किला' ध्वस्त हो गया. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
Update@ 3:00 PM: सीमांचल में मुस्लिमों ने क्यों दिया NDA का साथ
Update@ 2:10 PM: इस बार बिहार ने लिखा नया इतिहास
बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार कई रिकॉर्ड बने हैं. बिहार के राजनीतिक इतिहास में पहली बार रिकॉर्ड 67.13 फीसदी वोटिंग हुई. साथ ही बिहार में किसी भी बूथ पर दोबारा मतदान की जरूरत नहीं पड़ी है. मतदान के बीच हिंसा की घटनाएं भी शून्य रही हैं. कुल मिलाकर इस चुनाव में साफ-सुथरी और हिंसा-मुक्त मतदान प्रक्रिया देखी गई है. इस तरह बिहार ने 'जंगलराज' से 'जीरो रि-पोलिंग' तक का सफर भी तय किया है.
राजद के शासन काल (जिसे विपक्ष 'जंगल राज' कहता है) में बिहार चुनावों के दौरान चुनावी धांधली और पुनर्मतदान की सबसे ज्यादा घटनाएं हुईं. चुनाव हिंसा, हत्याओं, बूथ कैप्चरिंग और फर्जी मतदान की घटनाओं से प्रभावित होते थे.
- 1985 में बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान 63 हत्याएं हुई थीं, जबकि 156 बूथों में फिर से मतदान कराने पड़े थे.
- 1990 के विधानसभा चुनावों में, जब कई छोटे दलों से मिलकर बनी जनता दल ने राज्य में सत्ता हासिल की, लगभग 87 मौतें हुईं.
- 1995 के चुनावों में, लालू यादव के नेतृत्व में जनता दल ने पिछले चुनावों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन हिंसा और चुनावी धांधली की घटनाओं में वृद्धि देखी गई.
- 2005 के चुनावों में हिंसा और कदाचार के कारण 660 मतदान केंद्रों पर दोबारा वोटिंग कराई गई थी. उस साल नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जदयू भी पहली बार सत्ता में आई थी.
2005 के बाद राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति में काफी सुधार देखने को मिला और राज्य में चुनाव हिंसा और चुनावी धांधली की घटनाएं कम हुईं. इसका ताजा उदाहरण 2025 का विधानसभा चुनाव है. इस साल किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में पुनर्मतदान की मांग नहीं की गई. इसके अलावा, मतदान के समय कोई भी हिंसा की घटना नहीं हुई.
Update@ 1:45 PM: अब तक के रुझानों में कौन कहां खड़ा?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतगणना जारी है. चुनाव आयोग के ताजा रुझानों के मुताबिक एनडीए बहुमत के आंकड़ें 122 को आसानी से पार करते हुए दिख रही है. रुझानों में बीजेपी ने बाकी सभी पार्टियों की तुलना में बढ़त बनाई हुई है. चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी सर्वाधिक 85 सीटों पर आगे है. दूसरे नंबर की पार्टी नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) है, जो 75 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) 36 सीटों पर आगे चल रही है.
चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 22 सीटों पर आगे चल रही है. देश की मुख्य विपक्षी पार्टी एवं बिहार में विपक्षी महागठबंधन का प्रमुख दल कांग्रेस मात्र 6 सीटों पर आगे है. इनके अलावा सीपीआई (एमएल) (एल) 7 सीट, जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) चार, राष्ट्रीय लोक मोर्चा दो और एआईएमआईएम तीन सीटों पर आगे चल रही है. विकासशील इंसानी पार्टी (वीआईपी) एक, सीपीआई (एम) एक और बीएसपी एक सीटों पर बढ़त बनाए हुई हैं. इनके अलावा प्रशांत किशोर की जन सुराज और तेज प्रताप का जनशक्ति जनता दल पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
Update @12:45 PM: हार के बीच भी राजद के लिए संतोष भरी खबर
बिहार चुनाव में कमजोर प्रदर्शन के बावजूद तेजस्वी यादव और राजद के लिए एक राहत भरी बात ये है कि वोट शेयर के मामले में पार्टी बहुत पीछे नहीं है. ECI के 12:45 बजे तक की अपडेट के मुताबिक, राजद का वोट शेयर 23 फीसदी से थोड़ा ज्यादा है. BJP के 21 फीसदी के मुकाबले राजद आगे ही चल रही है. वहीं जेडीयू भी अब तक 19 फीसदी से नीचे चल रही है. कांग्रेस के खाते में अब तक महज 8 फीसदी वोट शेयर गया है. बाकी पार्टियों का भी वोट शेयर देख लीजिए.

Update @12:01 PM: तेजस्वी और तेजप्रताप, दोनों भाई फिसले
राघोपुर सीट से पीछे चल रहे हैं. पिछली दो बार से इस सीट से विधायक तेजस्वी बीजेपी के सतीश कुमार राय से तीन हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं. यही नहीं, घर छोड़ने के बाद जनशक्ति जनता दल बनाने वाले तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव भी महुआ सीट से पीछे चल रहे हैं. जानकार बता रहे हैं कि तेजप्रताप यादव और तेजस्वी की आपसी लड़ाई उनपर भारी पड़ती दिख रही है. दोनों भाइयों ने आपस में लड़कर राजनीतिक नुकसान कर लिया है.
Bihar Results Update @11:30 AM: एनडीए ने उड़ा दिया गरदा
बिहार में नीतीश की अगुवाई में JDU-BJP की जोड़ी दूसरी सबसे बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. 2010 में इस गठबंधन ने 206 सीटें जीती थीं. NDA को मगध और भोजपुर में छप्परफाड़ वोट मिले हैं. भोजपुर की बात करें तो साढ़े 11 बजे के रुझानों में पिछले बार के मुकाबले 22 ज्यादा सीटों के साथ NDA 33 सीटों पर आगे हैं. मगध में 17 सीटों के फायदे के साथ वह 34 सीटों पर आगे है. तिरहुत को छोड़कर एनडीए की बाकी सभी पांच रीजन में एक तरह की सुनामी देखने को मिली है. अंग और मिथिलांचल के साथ-साथ महागठबंधन के गढ़ कहे जाने वाले सीमांचल को भी एनडीए भेदने में सफल रहा है.
Update@ 10:35 AM: 175 पर NDA आगे, महागठबंधन 63 पर अटका
बिहार चुनाव में NDA की ताबड़तोड़ परफाॅर्मेंस दिख रही है. बड़े भाई की रेस में BJP, JDU से आगे निकलते हुए सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. वहीं दूसरी ओर महागठबंधन पिछड़ता नजर आ रहा है. देखें, कुछ दिग्गज नेताओं का हाल.

Update@ 9:50 AM: पहले राउंड में सम्राट चौधरी काफी आगे
बिहार के निवर्तमान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मुंगेर जिले की तारापुर विधानसभा सीट पर काफी आगे चल रहे हैं. सुबह 9:50 तक सामने आए रुझानों में बीजेपी 4529 वोटों से आगे चल रही है. बताया जा रहा है कि ये आंकड़े पहले राउंड की गिनती तक के हैं.
Update@ 9:25 AM: फूल के कुप्पा हुए NDA कार्यकर्ता
सुबह 9:20 बजे तक सामने आए शुरुआती रुझानों में एनडीए बहुमत के आंकड़े के पार चली गई है. अब तक एनडीए को 139 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं 74 सीटों पर महागठबंधन आगे चल रहा है. बिहार के कुछ जिलों से एनडीए कार्यकर्ताओं की खुशी मनाते तस्वीरें भी सामने आने लगी हैं. कार्यकर्ता रुझानों में बढ़त से फूले नहीं समा रहे हैं.

Update@ 9:15 AM: मनेर में वायरल ऑडियो वाले भाई बीरेंद्र आगे
पटना की 14 विधानसभा सीटों पर सुबह 9:15 बजे तक एनडीए की स्थिति मजबूत दिख रही है, जबकि मनेर, बिक्रम और पालीगंज में क्रमश: राजद, कांग्रेस और भाकपा-माले बढ़त बनाए हुए है. मनेर में मौजूदा विधायक भाई बीरेंद्र का नाम तो आपने सुना ही होगा. पिछले दिनों एक पंचायत सचिव के साथ उनकी बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने सरकारी कर्मी को हड़काने की कोशिश की थी, लेकिन सामने वाला भी टक्कर का निकला.
बहरहाल, यहां देखें पटना की सभी सीटों के लाइव रुझान
Update@ 9:00 AM: सम्राट और मैथिली चल रहीं आगे
सुबह 9 बजे तक सामने आए रुझानों में सम्राट चौधरी, तारापुर विधानसभा पर आगे चल रहे हैं. वहीं अलीनगर सीट पर मैथिली ठाकुर भी आगे चल रही हैं. महुआ में तेजप्रताप यादव कभी आगे, कभी पीछे हो जा रहे हैं. यहां पर निवर्तमान विधायक मुकेश रोशन हैं, जो तेजस्वी के चहेते बताए जाते हैं.
नीचे देखें- दिग्गजों की सीटों का हाल
Update@ 8:50 AM: महागठबंधन का हाल
महागठबंधन के अंदर भी गजब रेस चल रही है. RJD 43 सीटों पर आगे चल रही है. उसे दो का फायदा होता दिख रहा है. अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस 11 सीटों पर आगे है. उसे 3 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. वाम दल 3 सीटों पर आगे चल रहे है. रुझानों में वाम दलों को 3 सीटों का नुकसान होता दिखाई दे रहा है.

Update@ 8:32 AM: महागठबंधन 45, NDA 67 सीटों पर आगे
सुबह करीब साढ़े आठ बजे तक आए रुझानों में एनडीए 66 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं महागठबंधन 44 सीटों पर आगे चल रहा है. एआईएमआईएम सीमांचल की दो सीटों पर आगे चल रही है. यानी यहां राजद और कांग्रेस को झटका लग सकता है.
Update@ 8:18 AM: अनंत सिंह आगे, तेजप्रताप पीछे
वोटों की गिनती शुरू होने के बाद जो शुरुआती रुझान सामने आए हैं, उनके मुताबिक, मोकामा से जदयू प्रत्याशी बाहुबली अनंत सिंह, राजद की वीणा देवी से आगे चल रहे हैं. इससे पहले उनके पीछे होने की खबरें सामने आई थीं, लेकिन कुछ मिनटों के भीतर रुझान बदल गए.
दूसरी ओर महुआ सीट से जेजेडी प्रमुख तेजप्रताप यादव पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर तेजस्वी यादव के खास माने जाने वाले राजद प्रत्याशी मुकेश रोशन आगे चल रहे हैं.

महागठबंधन और एनडीए का अपना-अपना दावा
महागठबंधन और एनडीए दोनों ने इसे अपने पक्ष में बताया है. एनडीए ने जहां सवा करोड़ महिलाओं को 10 हजार रुपये, मुफ्त बिजली जैसे वादों से सत्ता विरोधी असंतोष न होने का दावा किया, वहीं महागठबंधन में तेजस्वी यादव ने 30 हजार रुपये एक साथ देने, हर परिवार को सरकारी नौकरी देने और 200 यूनिट मुफ्त बिजली जैसे वादों की झड़ी लगाई थी.
- 243 सीटों पर 2 चरणों में हुआ था विधानसभा चुनाव
- 67 फीसदी रिकॉर्ड मतदान दो चरणों में हुआ
- 38 जिलों के 46 केंद्रों में मतगणना
- 8.30 बजे ईवीएम की गिनती शुरू होगी
- 4372 काउंटिंग टेबल लगाए गए
- 106 कंपनियां सुरक्षा ड्यूटी में तैनात हैं
243 सेंटरों पर मतगणना
चुनाव आयोग ने बयान में कहा कि 243 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना होगी. 243 रिटर्निंग अफसरों के साथ तैनात 243 पर्यवेक्षक की मौजूदगी और उम्मीदवारों और चुनाव एजेंट की मौजूदगी होगी. पूरे बिहार में कुल 4372 काउंटिंग टेबल लगाए गए हैं. एक सुपरवाइजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट और एक माइक्रो ऑर्ब्जवर तैनात रहेगा. उम्मीदवारों की नियुक्ति 18000 से अधिक काउंटिंग एजेंट भी मतगणना की निगरानी करेंगे.
Bihar Election Results Live : नतीजों से पहले जीत का दावा, समर्थक कर रहे पूजा, कुछ देर में फैसला
बैलेट पेपर की गिनती सबसे पहले
बिहार चुनाव में सबसे पहले बैलेट पेपर के वोटों की गिनती होगी. ईवीएम की गिनती सुबह 8.30 बजे शुरू होगी. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ बिहार पुलिस को मतगणना केंद्रों पर तैनात किया गया है. बिहार के बाहर से 106 कंपनियां भी सुरक्षा ड्यूटी में तैनात हैं.
ईवीएम और वीवीपैट स्ट्रांग रूम में सील
वोटिंग में इस्तेमाल किए गए ईवीएम और वीवीपैट को दोहरी लॉक सिस्टम वाले स्ट्रांग रूम में सील कर सुरक्षित रखा गया है. मतगणना केंद्रों पर दो स्तरीय सुरक्षा है. अंदर की सुरक्षा सीएपीएफ के हवाले है.बाहरी परिधि की सुरक्षा राज्य पुलिस के जिम्मे है. 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं