IPL Retention rule: अगले साल होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के लिए खिलाड़ियों के रिटेंशन की आखिरी तारीख वीरवार (31 अक्तूबर है). पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग टीमों की खिलाड़ी विशेष के रिटेंशन को लेकर खबरें आ रही हैं, लेकिन यह शुक्रवार शाम तक यह आधिकारिक रूप से स्पष्ट हो जाएगा कि वास्तव में किस फ्रेंचाइजी ने किस-किस और कितने खिलाड़ियों को रिटेन किया है. आपके मन में रिटेंशन को लेकर बहुत कुछ चल रहा होगा. आप भी नियमों आदि बातों को लेकर "गुणा-भाग" कर रहे होंगे. चलिए हम आपको बारी-बारी से तमाम पहलुओं के बारे में बता देते हैं
प्रत्येक टीम की कुल इतनी है पर्स रकम
हर फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों को रिटेन करने और नवंबर के आखिर या दिसंबर महीने की शुरुआत में होने वाली मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों को लेने के लिए कुल 120 करोड़ रुपये की रकम है.
इतने खिलाड़ियों का हो सकता हैं रिटेंशन और...
साल 2025 के लिए होने वाली नीलामी के आखिर तक हर टीम अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. कोई भी टीम इन 6 खिलाड़ियों को पूरी तरह 31 अक्तूबर तक रिटेंशन प्रक्रिया से हासिल कर सकती है, या फिर मेगा ऑक्शन में राइट-टू-मैच (RTM) से भी खिलाड़ियों को लिया जा सकता है. आप समझ लें कि खिलाड़ियों को किस रकम पर रिटेन किया जाएगा
खिलाड़ी पर्स से कटने वाली रकम
कैप्ड प्लेयर-1 18 करोड़
कैप्ड प्लेयर-2 14 करोड़
कैप्ड प्लेयर-3 11 करोड़
कैप्ड प्लेयर-4 18 करोड़
कैप्ड प्लेयर-5 14 करोड़
प्रत्येक अनकैप्ड प्लेयर- 4 करोड़
यह भी जान लें:
अगर कोई टीम मेगा ऑक्शन से पहले 6 खिलाड़ी रिटेन करती है, तो टीम अलग-अलग ब्रैकेट के तहत अधिक से अधिक 5 कैप्ड और 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन सकती है. कैप्ड खिलाड़ियों को तीन कैटेगिरी (18 से 11 करोड़) में रखा गया है, तो कनकैप्ड खिलाड़ी की कीमत चार करोड़ रुपये रखी गई है. पर्स का ब्रेक-अप इस तरह से हो सकता है
कैप्ड अनकैप्ड इस्तेमाल पर्स बाकी पर्स
5 1 18+14+11+
18+14+4
कुल (79 करोड़) 41 करोड़
4 2 18+14+11+
18+4+4
कुल 69 करोड़ 51 करोड़
अगर कोई फ्रेंचाइजी 31 अक्तूबर से पहले छह से कम खिलाड़ी रिटेन करती है, तो मेगा ऑक्शन में RTM का इस्तेमाल होगा. कोई भी टीम अपने सभी खिलाड़ियों को रिलीज करके
6 आरटीएम कार्डों के साथ सीधे मेगा ऑक्शन में भी जा सकती है. इससे फ्रेंचाइजी एक अनिंत्रित रकम पर खिलाड़ियों को फिर से खरीद सकती है. आप यह गणित भी समझ सें
कैप्ड अनकैप्ड RTM पर्स का इस्तेमाल बाकी बची रकम
5 0 1 75 करोड़ 45 करोड़
4 1 1 65 करोड़ 55 करोड़
4 0 2 61 करोड़ 59 करोड़
3 2 1 51 करोड़ 69 करोड़
3 1 2 47 करोड़ 73 करोड़
3 0 3 43 करोड़ 77 करोड़
2 2 2 40 करोड़ 80 करोड़
2 1 3 36 करोड़ 84 करोड़
2 0 4 32 करोड़ 88 करोड़
1 2 3 26 करोड़ 94 करोड़
1 1 4 22 करोड़ 98 करोड़
1 0 5 18 करोड़ 102 करोड़
0 2 4 8 करोड़ 112 करोड़
0 1 5 4 करोड़ 116 करोड़
0 0 6 0 करोड़ 120 करोड़
यह है अनकैप्ड प्लेयर की नई परिभाषा:
कोई भी वह खिलाड़ी जो अभी तक अपने देश के लिए नहीं खेला है, वह अनकैप्ड प्लयेर है, तो नए नियम के तहत कोई भी खिलाड़ी, जिसने आखिरी पांच साल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेली है या वह खिलाड़ी जो इस अवधि में बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में नहीं रहा है, वह भी "अनकैप्ड प्लेयर" कैटेगिरी में आएगा. इसी नियम से धोनी की कीमत घटकर 4 करोड़ रुपये रह गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं