विज्ञापन

IPL 2025: 6 शहरों में खेले जाएंगे बचे 17 मैच, 3 जून को फाइनल, IPL का नया शेड्यूल जारी

IPL 2025 New Schedule Announced: आईपीएल 2025 के बचे मैचों को लेकर नए शेड्यूल का ऐलान हो गया है. बचे हुए लीग मैचों की शुरुआत 17 मई से होगी, जबकि 3 जून को फाइनल खेला जाएगा.

IPL 2025: 6 शहरों में खेले जाएंगे बचे 17 मैच, 3 जून को फाइनल, IPL का नया शेड्यूल जारी
IPL 2025 New Schedule Announced: बीसीसीआई ने बताया है कि 17 मई से आईपीएल दोबारा से शुरू हो रहा है.

IPL 2025 New Schedule Announced: आईपीएल 2025 के बचे मैचों को लेकर नए शेड्यूल का ऐलान हो गया है. बचे हुए लीग मैचों की शुरुआत 17 मई से होगी, जबकि 3 जून को फाइनल खेला जाएगा. हालांकि, अभी तक नॉकआउट मैचों के वेन्यू का ऐलान नहीं हुआ है. सोमवार को लीग के संशोधित कार्यक्रम का ऐलान किया गया है. बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल को बीते शुक्रवार को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था.

ऐसा है नया कार्यक्रम (IPL 2025 Schedule)

आईपीएल के संशोधित शेड्यूल के अनुसार, 17 मई को बेंगलुरु और कोलकाता के बीच मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा. जबकि लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला लखनऊ और बेंगलुरु के बीच लखनऊ में होगा. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि जयपुर में लीग का कोई मैच नहीं होगा. लेकिन बोर्ड ने जिन छह शहरों का चयन किया है, उसमें जयपुर है. आईपीएल 2025 के बाकी मुकाबले बेंगलुरु, जयपुर,दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद में खेले जाएंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

प्लेऑफ के वेन्यू का ऐलान बाद में

क्वालीफायर 1 29 मई को खेला जाएगा, जबकि 30 मई को एलिमिनेटर होगा. वहीं दूसरा क्वालीफायर 1 जून को और फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा. हालांकि, प्लेऑफ के मुकाबले कहां होंगे, इसको लेकर अभी वेन्यू का ऐलान नहीं किया गया है.

संशोधित शेड्यूल का ऐलान करते हुए आईपीएल ने जारी प्रेस रिलीज में कहा,"भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को टाटा आईपीएल 2025 को फिर से शुरू करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. सरकार और सुरक्षा एजेंसियों और सभी प्रमुख हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद, बोर्ड ने शेष सीज़न के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है."

आईपीए ने आगे बताया,"कुल 17 मैच 6 स्थानों पर खेले जाएंगे, जो 17 मई, 2025 से शुरू होंगे और 3 जून, 2025 को फाइनल में समाप्त होंगे. संशोधित कार्यक्रम में दो डबल-हेडर शामिल हैं, जो दो रविवार को खेले जाएंगे."

आईपीएल ने बताया है कि प्लेऑफ के बाकी मैचों को लेकर तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा. रिलीज में आगे कहा गया है,"प्लेऑफ़ मैचों के लिए स्थान विवरण की घोषणा बाद में की जाएगी. बीसीसीआई इस अवसर पर एक बार फिर भारत के सशस्त्र बलों की बहादुरी को सलाम करता है, जिनके प्रयासों से क्रिकेट की सुरक्षित वापसी संभव हुई है. बोर्ड लीग के सफल समापन को सुनिश्चित करते हुए राष्ट्रीय हित के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com