
राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार को कहा कि नियमित कप्तान संजू सैमसन की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर होने के बाद से उनकी रोजाना निगरानी रखी जा रही है. सैमसन इस चोट के कारण अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ तीन मैच नहीं खेल पाए हैं. वह बृहस्पतिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम के अगले मैच में भी नहीं खेल पाएंगे.
द्रविड़ ने कहा कि सैमसन की मांसपेशियों में खिंचाव ठीक हो रहा है लेकिन फ्रेंचाइजी जल्दबाजी नहीं करना चाहती. द्रविड़ ने 'स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम' में पीटीआई के सवाल का जवाब देते हुए कहा,"संजू अच्छी तरह से उबर रहे हैं लेकिन हमें इसे दिन-प्रतिदिन देखना होगा. यह मांसपेशियों में खिंचाव है और कभी कभार यह थोड़ा पेचीदा भी हो सकता है. हम लंबे समय में उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं."
उन्होंने कहा,"हम रोज उन पर इसकी निगरानी कर रहे हैं और देखेंगे कि यह कैसे ठीक होता है. हर दिन हमें रिपोर्ट मिलती है कि वह उपलब्ध है या नहीं, इसलिए हम इसे हर दिन देखेंगे कि वह कैसे आगे बढ़ता है." फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दौरान चोट लगने के बाद सैमसन उंगली की सर्जरी से उबर चुके थे. इसके कारण उन्हें आईपीएल के शुरुआती कुछ मैच में विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलना पड़ा था.
बता दें, राजस्थान रॉयल्स अभी अंक तालिका में आठवें स्थान पर हैं. उसने 10 मैच खेले हैं और 3 में उसे जीत मिली है जबकि सात में उसे हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान अगर यहां से एक भी मैच हारेगी तो उसके लिए प्लेऑफ के रास्ते बंद हो जाएंगे. ऐसे में राजस्थान अपने बचे हुए सभी मैच जीतना चाहेगी. राजस्थान का नेट रन रेट -0.349 का है. संजू सैमसन सीजन के शुरुआती मैचों में भी बतौर कप्तान टीम के लिए उपलब्ध नहीं थे.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड का बड़ा दाव, इस घातक गेंदबाज की हो सकती है मैकुलम की टीम में एंट्री
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं