
Delhi Capitals Sign Mustafizur Rahman replacement for Jake Fraser-McGurk: दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क के रिप्लेसमेंट के रूप में बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को शामिल किया है, जिन्होंने व्यक्तिगत कारणों से शेष सीज़न से बाहर होने का विकल्प चुना है. मुस्तफिजुर इससे पहले 2022 और 2023 सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स के साथ थे. बता दें, भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते लीग को एक सप्ताह के लिए निलंबित करने का फैसला लिया गया था, जिसके बाद 17 मई से लीग की दोबारा से शुरुआत हो रही है.
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, चेन्नई सुपर किंग्स के जेमी ओवरटन के बाद दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 17 मई को फिर से शुरू होने वाले आईपीएल 2025 से हटने की पुष्टि की है. फ्रेजर-मैकगर्क, जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने मेगा नीलामी में 9 करोड़ रुपये में खरीदा था, उन्होंने फ्रेंचाइजी को सूचित कर दिया है कि वह टीम में दोबारा शामिल नहीं होंगे. बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को 6 करोड़ रुपये में उनकी जगह लिया गया है. हालांकि, संशोधित रिप्लेसमेंट नियमों के तहत वह आईपीएल 2026 के लिए दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिटेंशन के योग्य नहीं होंगे.
क्रिकबज की मानें तो, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि मुस्तफिजुर के लिए अभी तक अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) के लिए कोई अनुरोध नहीं मिला है. बांग्लादेश को 17 और 19 मई को यूएई के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है और इसके लिए बुधवार को शाम बांग्लादेश की टीम संयुक्त अरब अमीरात के लिए उड़ान भरेगी. बीसीबी के सीईओ निज़ामुद्दीन चौधरी ने कहा,"मैं नहीं कह सकता (क्या मुस्तफिज दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होंगे). "वह टीम के साथ हैं (यूएई के लिए उड़ान भर रहे हैं), नहीं? हमें इस संबंध में अभी तक कोई निर्णय (दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होना) नहीं मिला है."
दिल्ली कैपिटल्स की चिंता यह भी है कि अभी उसे अपने कई विदेशी खिलाड़ियों का इंतजार हैं और क्या वो लीग के आखिरी चरण के लिए टीम में शामिल होंगे या नहीं, इसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज मिशेल स्टार्क और फाफ डु प्लेसिस और ट्रिस्टन स्टब्स की दक्षिण अफ्रीकी जोड़ी शामिल है. स्टब्स विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का हिस्सा हैं, जो 11 जून से लॉर्ड्स में शुरू होगा, और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने कहा है कि डब्ल्यूटीसी-बाउंड खिलाड़ियों को शुरुआती एनओसी का पालन करना होगा. यानि वो 25 मई तक ही लीग का हिस्सा होंगे.
मुस्तफिजुर रहमान ने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ लीग के अपने पहले सीजन में खिताब जीता था. 2016 सीजन में उन्होंने 16 विकेट झटके थे और वो पहले और अभी तक एकमात्र विदेशी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड जीता है. मुस्तफिजुर ने लीग में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व किया है. उनके नाम 57 मैचों में 61 विकेट हैं.
मुस्तफिजुर दिल्ली कैपिटल्स के लिए तीसरे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज विकल्प होंगे, जिनके पास मिशेल स्टार्क और टी नटराजन भी हैं. दिल्ली कैपिटल्स अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है और 17 मई से जब लीग की दोबारा से शुरुआत होती है तो उसकी नजरें पहली बार लीग का खिताब अपने नाम करने पर होगी. दिल्ली अभी 11 मुकाबलों में 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं. दिल्ली के बचे तीन मैच गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के खिलाफ हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल ने लीग के बाकी मैचों से पहले नियमों में किया बड़ा बदलाव, फ्रेंचाइजी ने ली राहत की सांस
यह भी पढ़ें: IPL 2025: कहां होगा आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला? शेड्यूल फाइनल करने में फंस रहा ये पेंच- रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं