विज्ञापन

IPL Mega Auction 2025: "मैं नींद से..." RCB का मेगा प्लान को लेकर कोच दिनेश कार्तिक का बयान, ये रणनीति मचाएगी ऑक्शन में घमासान

IPL Mega Auction 2025: RCB के पर्स में 83 करोड़ रुपये और तीन राइट टू मैच कार्ड के साथ आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में उतरेगी

IPL Mega Auction 2025: "मैं नींद से..." RCB का मेगा प्लान को लेकर कोच दिनेश कार्तिक का बयान, ये रणनीति मचाएगी ऑक्शन में घमासान
RCB IPL Mega Auction 2025

RCB IPL Mega Auction 2025 Strategy: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को लेकर सभी टीमें अपनी तैयारियां पूरी कर ली है दो दिन चलने वाले मेगा ऑक्शन में कई बड़े नाम मैदान में है. आईपीएल में अब तक खिताब का इंतज़ार कर रही आरसीबी मेगा ऑक्शन में चिन्नास्वामी स्टेडियम के मिजाज के साथ-साथ गेंदबाज़ी में गहराई को लेकर अपनी रणनीति के साथ आगे बढ़ सकते हैं, हर साल सितारों से सजी आरसीबी की टीम को इस बार फैंस के उम्मीदों पर खड़ा होने का भी चैलेंज होगा.

कोच दिनेश कार्तिक ने मेगा ऑक्शन को लेकर कहा 

RCB का लक्ष्य नीलामी में सफलता के साथ IPL 2025 में अहम टीम के तौर पर जगह हासिल करने का प्रयास करना है. "पिछले एक हफ़्ते से मैं नींद से जागता हूँ और मेरे दिमाग में कोई खिलाड़ी या कोई नंबर होता है। हर सुबह मैं सोचता हूँ कि टीम का ढाँचा कैसा होना चाहिए। मुझे कैसे चुना जाएगा - इस आधार पर कि मुझे कौन लेना चाहेगा - इस बारे में मेरा नज़रिया अब इतना अलग है कि मैं दूसरी तरफ़ बैठा हूँ। इसमें शामिल जोखिम नीलामी को इतना दिलचस्प और अप्रत्याशित बना देता है," बल्लेबाजी कोच दिनेश कार्तिक ने कहा, जो पिछले साल तक RCB के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक थे।

नीलामी से पहले, RCB ने तीन प्रमुख खिलाड़ियों को बरकरार रखा है. विराट कोहली (INR 21 Cr), रजत पाटीदार (INR 11 Cr), और यश दयाल (INR 5 Cr). कुल INR 37 Cr की रिटेंशन RCB के अनुभवी नेतृत्व, होनहार प्रतिभा और गतिशील टीम तालमेल को जोड़ने के रणनीतिक दृष्टिकोण को दर्शाती है. RCB के क्रिकेट निदेशक मो बोबट ने कहा, "हमने अपनी नीलामी की तैयारी को एक शिविर के साथ जोड़ा, जिसमें स्थानीय प्रतिभाओं का मूल्यांकन करने के लिए लगातार दो दिन दिए गए."

उन्होंने कहा, "चिन्नास्वामी की विशेषताओं को देखते हुए, हमारा दृढ़ विश्वास है कि गेंदबाजी आक्रमण में विविधता आवश्यक है. यश दयाल को बनाए रखने के साथ, हमारा ध्यान उन खिलाड़ियों के साथ अपने आक्रमण को पूरा बनाने पर होगा जो इन परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं, साथ ही नीलामी में अन्य प्रमुख भूमिकाओं को भी पूरा कर सकते हैं." तीन खिलाड़ियों को बनाए रखने के बाद, RCB के पर्स में 83 करोड़ रुपये और तीन राइट टू मैच कार्ड के साथ आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में उतरेगी, जिसका इस्तेमाल तीन कैप्ड या एक अनकैप्ड और दो कैप्ड खिलाड़ियों पर किया जा सकता है. इसके अलावा, नीलामी में RCB के पास 22 स्लॉट उपलब्ध होंगे, जिनमें से आठ विदेशी खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com