विज्ञापन
This Article is From May 18, 2024

RCB Vs CSK Playing 11 Prediction: करो या मरो वाले मुकाबले में इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है आरसीबी और सीएसके, ऐसा बन रहा समीकरण

CSK vs RCB Playing XI: दोनों टीमों के बीच अबतक 32 मैच हुए हैं जिसमें 10 मैच आरसीबी की टीम जीतने में सफल रही है तो वहीं सीएसके 21 मैच जीती है. इस सीजन में खेले गए दोनों टीमों के बीच मैच में सीएसके ने आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया था

RCB Vs CSK Playing 11 Prediction:  करो या मरो वाले मुकाबले में इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है आरसीबी और सीएसके, ऐसा बन रहा समीकरण
IPL 2024 RCB Vs CSK Playing 11 Prediction

IPL 2024 RCB vs CSK:  आईफीएल 2024 के 68वें मैच में आरसीबी और सीएसके की टीम आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मरो वाली स्थिति लिए हुए हैं, जो भी टीम यह मैच जीतेगी, उस टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के दरवाजे खुल जाएंगे. ऐसे में यह मैच काफी अहम है. बता दें कि दोनों टीमों के बीच अबतक 32 मैच हुए हैं जिसमें 10 मैच आरसीबी की टीम जीतने में सफल रही है तो वहीं सीएसके 21 मैच जीती है. इस सीजन में खेले गए दोनों टीमों के बीच मैच में सीएसके ने आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया था. ऐसे में यकीनन सीएसके का पलड़ा यहां भारी है लेकिन अपने होम ग्राउंड पर आरसीबी कमाल कर सकती है. इस समय आरसीबी जीत के रथ पर सवार है. ऐसे में आरसीबी को हराना मुश्किल होगा.

ये भी पढ़ें-  IPL 2024 Playoffs: बेंगलुरु और चेन्नई के बीच मैच बारिश के कारण रद्द हुआ तो कौन सी टीम पहुंचेगी प्लेऑफ में, जानिए !

ये भी पढ़े-  IPL 2024 Playoffs Scenario: 3.1 ओवर...75 रन...RCB के लिए ऐसा है प्लेऑफ का गणित, चेन्नई को करना होगा ये काम

आरसीबी के प्लेइंग इलेवन का ऐसा बन रहा समीकरण

वैसे, इस मैच में दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन क्या होगी, इसको लेकर बहस तेज हो गई है. ऐसे में बता दें कि बेंगलुरु की टीम अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव कम ही करेगी. कोहली और फाफ ओपनिंग की भूमिका में होंगे तो लगीं. रजत पाटीदार, मैक्सवेल और ग्रीन इसके बाद बल्लेबाजी करने आएंगे. वहीं, लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाज की भूमिका में होंगे. बेंगलुरु की टीम में कर्ण शर्मा स्पिनर की भूमिका में रह सकते हैं. 

सीएसके के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐसा बन रहा समीकरण

वहीं, बात करें सीएसके की टीम टीम में बदलाव हो सकते हैं. मोईन अली को इलेवन से बाहर किया जा सकता है. डेरिल मिशेल टीम में हो सकते हैं इसके अलावा मिशेल सेंटनर/रिचर्ड ग्लीसन में से किसी एक को इलेवन में मौका मिल सकता है. सिमरजीत सिंह और महेश थीक्षाना तेज गेंदबाज की भूमिका में होंगे. आजके मैच में सीएसके के बल्लेबाजों को भी कमाल का खेल दिखाना होगा. 

RCB Probable XI
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज 

[इम्पैक्ट प्लेयर: विजयकुमार वैश्य/यश दयाल]

CSK Probable XI
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मिशेल सेंटनर/रिचर्ड ग्लीसन, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना

 [इम्पैक्ट प्लेयर: समीर रिज़वी]

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com