विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2023

IPL 2024 Retention: हार्दिक रिटेन भले ही हो गए, लेकिन यह अहम बात बिल्कुल भी न भूलें

Hardik Pandya का प्रकरण अभी खत्म नहीं हुआ है. और आने वाले दिनों में उन्हें लेकर चर्चा सही साबित हो सकती है

IPL 2024 Retention: हार्दिक रिटेन भले ही हो गए, लेकिन यह अहम बात बिल्कुल भी न भूलें
Hardik Pandya मामला अभी पूरी तरह 'सील' नहीं हुआ है
नई दिल्ली:

गुजरात के कप्तान Hardik Pandya को लेकर पिछले दो दिन से बड़ी खबर चल रही थी. और अलग-अलग और बड़े मचों से खबर यह थी कि उनकी टीम गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) ने उन्हें रिलीज करने का फैसला लिया है. यह  फैसला दोनों पक्षों की सहमति से हुआ है. और वह मुंबई इंडियंस से जुड़ने जा रहे हैं. यह चर्चा खत्म भी नहीं हुई थी कि रविवार को ट्रेड विंडो के आखिरी दिन (दिन बढ़ गए हैं) तमाम खबरें और कयास धराशाई हो गए, जब गुजरात टाइटंस ने पांड्या (Hardik is retained) को रिटेन करने का फैसला लिया, लेकिन मामले में ट्विस्ट आ गया है. और  सच यह है कि पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त !

सभी टीमों के रिटेन खिलाड़ियों की सूची देखें

गवर्निंग बॉडी ने लिया यह बड़ा फैसला

ज्यादातर टीमों ने रविवार को अपनी टीमों से कांट-छांट कर दी है, लेकिन इसके बावजूद  यह हैरानी की बात रही कि गवर्निंग काउंसिल ने आईपीएल की ट्रेड विंडो 12 दिसंबर तक बढ़ा दी है. मतलब 16 दिसंबर को होने वाली नीलामी से तीन दिन पहले तक. और इसका मतलब साफ है कि कुछ न कुछ बात जरूर है. ऐसे में हार्दिक की बात को अंतिम सच अभी तो नहीं माना जा सकता. उम्मीद है कि 12 दिसंबर से पहले खेलना  जरूर होगा और उनको लेकर वह चर्चा सच साबित हो सकती है, जो दो दिन पहले शुरू हुई थी. 

गुजरात के खिलाड़ियों की ताजा सूची ऐसी है

रिलीज हो चुके खिलाड़ी: अल्जारी जोसेफ, ओडेन स्मिथ, दसुन शनाका, यश दयाल, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान

रिटेन खिलाड़ी: डेविड मिलर, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या, अभिनव मनोहर, बी. साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, आर. साई किशोर, राशिद खान, जोश लिटिल, मोहित शर्मा


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com