आईपीएल 2024 में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 60 रन से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीद बनाये रखी है. जहां एक तरफ बेंगलुरु की इस जीत के चलते पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 की प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है, तो वहीं दूसरी तरफ फाफ एंड कंपनी ने दिल्ली कैपिटल्, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टेंशन बढ़ा दी है. बेंगलुरु अगर अपने सभी मुकाबले जीत जाती है तो उसके 14 अंक होंगे. बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के परिणामों पर भी निर्भर होना पड़ेगा. अभी चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की दावेदार बनी हुई है और वो अधिकतम 18 अंकों तक पहुंच सकती है. इसके अलावा दिल्ली 16 और लखनऊ भी अधिकतम 16 अंक तक पहुंच सकती है. इन तीनों टीमों के अभी 12-12 अंक है. जबकि गुजरात टाइटंस अधिकतम 14 अंको तक पहुंच सकती है. अगर चेन्नई अपने दो मैच बड़े अंतर से हार जाए और दिल्ली और लखनऊ अपने बाकी के दो मैच बड़े अंतर से हार जाए और गुजरात कम से कम एक और मैच हारे तो बेंगलुरु आसानी से चौथे स्थान पहुंच जाएगी. हालांकि, इसके लिए जरुरी होगा कि वो आखिरी के दोनों मुकाबले बड़े अंतर से जीते. अगर बेंगलुरु को किस्मत का साथ मिलता है तो बेंगलुरु अभी भी प्लेऑफ की रेस में पहुंच सकती है.
बात अगर मैच की करें तो, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली और रजत पाटीदार के अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बारिश से प्रभावित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में पंजाब किंग्स को 60 रन से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीद बनाये रखी. कोहली की 47 गेंद में 92 रन की शानदार पारी आरसीबी को सात विकेट पर 241 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम रही जिन्होंने पाटीदार (23 गेंद में 55 रन) के साथ 32 गेंद में 72 रन और कैमरन ग्रीन (27 गेंद में 46 रन) के साथ 46 गेंद में 92 रन की साझेदारी निभायी.
पंजाब किंग्स के लिए रिली रोसोऊ ने 27 गेंद में 61 रन की पारी खेली लेकिन कर्ण शर्मा के दो झटकों से उनके विकेट पतन का सिलसिला शुरू हुआ और टीम 17 ओवर में 181 रन पर सिमट गयी. स्वप्निल सिंह (28 रन देकर दो विकेट), कर्ण शर्मा (36 रन देकर दो विकेट) और लॉकी फर्ग्यूसन (29 रन देकर दो विकेट) ने दो दो विकट हासिल किये जबकि मोहम्मद सिराज (73 रन देकर तीन विकेट) ने तीन विकेट झटके.
आरसीबी की यह लगातार चौथी जीत है और इस जीत की बदौलत टीम 12 मैच में 10 अंक लेकर सातवें स्थान पर पहुंच गयी. वहीं पंजाब किंग्स (08) आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी क्योंकि वह बचे हुए दो मैच जीतन के बावजूद 12 अंक तक ही पहुंच पायेगी.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली का आईपीएल में हाहाकार, अद्भुत कारनामा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने IPL 2024 में मचाया गदर, चौकों की पूरी की हाफ सेंचुरी, छक्कों से दहलाया, जानें स्ट्राइक रेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं