Virat Kohli, IPL 2024: आईपीएल 2024 में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला जमकर चल रहा है. उनकी उम्दा बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टूर्नामेंट के 58वें मुकाबले तक वह सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. किंग कोहली ने आईपीएल 2024 में खबर लिखे जाने तक 12 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 12* पारियों में 72.88 की औसत से 583 रन निकले हैं.
जारी सीजन में वह 1 शतक और 4 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. खास बात यह है कि उनके बल्ले से जमकर छक्के-चौके भी देखने को मिल रहे हैं. पंजाब के खिलाफ उम्दा बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने चौकों का अर्धशतक पूरा कर लिया है. फिलहाल उनके बल्ले से 52 चौके और 26 छक्के निकले हैं. टूर्नामेंट में वह 150.25 की स्ट्राइक रेट से रन ठोक रहे हैं.
टी20 वर्ल्ड कप से पहले कोहली का फॉर्म भारतीय टीम के लिए शुभ संकेतVIRAT KOHLI HAS 25 SIXES AND 50 FOURS IN THIS IPL 2024. 🐐 pic.twitter.com/I9mYOlcABz
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 9, 2024
टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले विराट कोहली का बेहतरीन फॉर्म भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत है. आगामी टूर्नामेंट में ब्लू टीम को उनसे काफी उम्मीदें हैं. टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से हो रहा है. यहां भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ है.
वहीं पाकिस्तान के साथ भारतीय टीम की भिड़ंत 9 जून को है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क स्थित नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत-पाकिस्तान की आगामी भिड़ंत को लेकर फैंस काफी रोमांचित हैं.
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम:रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
रिजर्वः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.
यह भी पढ़ें- 'लड़की तू कमाल की', गोवा वाली शर्ट और लुंगी में आंद्रे रसेल ने उड़ाया गर्दा, क्या आपने देखा हिट आइटम सॉन्ग?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं