विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2024

IPL 2024: खुद को बताया था बुमराह से बेहतर.. मुंबई इंडियंस में शामिल हुआ ये तेज गेंदबाज, विश्व कप में मचाया था तहलका

Kwena Maphaka replaced injured Dilshan Madushanka: मुंबई इंडियंस के गेंदबाज दिलशान मदुशंका चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं और फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को टीम में शामिल किया है.

IPL 2024: खुद को बताया था बुमराह से बेहतर.. मुंबई इंडियंस में शामिल हुआ ये तेज गेंदबाज, विश्व कप में मचाया था तहलका
Kwena Maphaka: मुंबई इंडियंस में शामिल हुए ये तेज गेंदबाज

Kwena Maphaka replaced Dilshan Madushanka: इंडियंन प्रीमियर लीग का 17वां संस्करण 22 मार्च से चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले मुकाबले से शुरू होगा. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. मुंबई इंडियंस के लिए यह सीजन काफी अहम होगा क्योंकि फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी है. वहीं बुधवार 20 मार्च को आईपीएल ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि मुंबई इंडियंस में एक धाकड़ गेंदबाज की एंट्री हुई है.

दरअसल, मुंबई इंडियंस के गेंदबाज दिलशान मदुशंका चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं और फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को टीम में शामिल किया है. दिलशान मदुशंका को बांग्लादेश के खिलाफ चल रही सीरीज में चोट लगी थी. मुंबई इंडियंस ने उन्हें आईपीएल नीलामी में 4.6 करोड रुपए में खरीदा था.

क्वेना मफाका 50 लाख की अपनी बेस प्राइस पर फ्रेंचाइजी से जुड़े हैं. बता दें, क्वेना मफाका हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में हुए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में खेलते हुए दिखाई दिए थे, जहां उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया था. विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में उन्होंने 38 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे और अपने इस प्रदर्शन के बाद उन्होंने एक बड़ा बयान दिया था. क्वेना मफाका ने कहा था कि जसप्रीत बुमराह एक महान गेंदबाज हैं. उम्मीद है कि मैं उनसे बेहतर हूं.

क्वेना मफाका ने हालांकि सीनियर लेवल पर कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है. 17 साल के इस तेज गेंदबाज ने अंडर-19 विश्व कप में 6 मैचों में 21 विकेट हासिल किए थे और वो टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे. उनसे पहले किसी भी तेज गेंदबाज ने अंडर-19 विश्व कप के एक संस्करण में इतने विकेट हासिल नहीं किए थे. क्वेना मफाका अंडर-19 विश्व कप के एक संस्करण में एक टूर्नामेंट में तीन फाइव विकेट हॉल लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. क्वेना मफाका ने आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में अपना नाम दिया था. हालांकि, उन पर किसी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई थी.

यह भी पढ़ें: IPL 2024: "ये तो समय ही बताएगा कि कौन..." हरभजन सिंह ने मुंबई इंडियंस में कप्तानी विवाद पर दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: IPL 2024: 5 मैच में 2 विकेट...मोहम्मद शमी की जगह लेगा ये गेंदबाज, गुजरात टाइटंस ने किया ऐलान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com