विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2024

IPL 2024: 5 मैच में 2 विकेट...मोहम्मद शमी की जगह लेगा ये गेंदबाज, गुजरात टाइटंस ने किया ऐलान

Sandeep Warrier replace Mohammed Shami: गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी टूर्नामेंट के लिए चोटिल भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह पर केरल के मध्यम गति के गेंदबाज संदीप वारियर को अपनी टीम में शामिल किया है.

IPL 2024: 5 मैच में 2 विकेट...मोहम्मद शमी की जगह लेगा ये गेंदबाज, गुजरात टाइटंस ने किया ऐलान
IPL 2024: मोहम्मद शमी की जगह लेगा ये गेंदबाज

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 22 मार्च को होने वाले मैच से आईपीएल 2024 की शुरुआत होनी है. वहीं गुजरात टाइटंस अपना पहला मुकाबला नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि टीम के हार्दिक पांड्या जिन्होंने गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी को उसके पहले ही सीजन में आईपीएल चैंपियन बनाया था और दूसरे सीजन में आईपीएल फाइनल तक लेकर गए थे, इस बार उनके खिलाफ ही खेलेगी. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले गुजरात टाइटंस से हार्दिक पांड्या का ट्रेड किया था और फिर मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम की कमना सौंपी थी. वहीं नए सीजन की शुरुआत से पहले गुजरात टाइटंस की टीम में नया गेंदबाज शामिल हुआ है.

दरअसल, गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी टूर्नामेंट के लिए चोटिल भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह पर केरल के मध्यम गति के गेंदबाज संदीप वारियर को अपनी टीम में शामिल किया है. मोहम्मद शमी ने हाल में अपने दाहिनी एड़ी का ऑपरेशन करवाया था. इस कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे और आईपीएल से भी बाहर हो गए हैं. उन्होंने पिछले साल वनडे विश्व कप के फाइनल के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है.

बात अगर संदीप वारियर की करें तो 32 वर्षीय खिलाड़ी में 2019 से लेकर अभी तक आईपीएल में पांच मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 7.88 के इकोनॉमी रेट से दो विकेट हासिल किए हैं. संदीप वारियर ने 2019 में कोलकाता के लिए डेब्यू किया था और उन्होंने सभी पांच मैच कोलकाता के लिए ही खेले हैं. गुजरात ने उन्हें उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपए में खरीदा है. संदीप वारियर 2013 से 2015 के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और 2023 में मुंबई इंडियंस के साथ भी रहे थे, हालांकि, इस खिलाड़ी को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.

गुजरात टाइटंस के पास अब संदीप वारियर के साथ साथ मोहित शर्मा, जोश लिटिल, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, कार्तिक त्यागी, दर्शन नालकंडे और सुशांत मिश्रा का गेंदबाजी ग्रुप है. बात अगर इस गेंद के आंकड़ों की करें तो वारियर ने 75 फर्स्ट क्लास मैचों में 241 विकेट हासिल किए हैं, जबकि 74 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 94 विकेट हासिल किए हैं. वहीं 72 टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 63 विकेट हासिल किए हैं.

 यह भी पढ़ें: IPL 2024: आईपीएल में पहली बार इस्तेमाल होगा 'स्मार्ट रीप्ले सिस्टम', जानें क्या है ये और कैसे मिलेगा इससे फायदा

 यह भी पढ़ें: IPL 2024: "ये तो समय ही बताएगा कि कौन..." हरभजन सिंह ने मुंबई इंडियंस में कप्तानी विवाद पर दिया बड़ा बयान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com