IPL के आगाज से पहले मार्क वुड (Mark Wood) चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए. उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर लखनऊ की टीम (Lucknow Super Giants) में एंड्रयू टाई को शामिल किया गया. चोटिल होकर आईपीएल से बाहर होने को लेकर वुड निराश है और अपनी निराशा भी व्यक्त कर रहे हैं. दरअसल वेस्टंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान वुड को दाहिनी कोहनी में चोट लग गई थी. जिसके बाद उन्हें क्रिकेट के मैदान से बाहर जाना पड़ा था. इंग्लैंड पहुंचकर वुड की कोहनी की सर्जरी हुई है. इंग्लिश तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर अस्पताल से अपनी तस्वीर और वीडियो शेयर की है जिसमें यह खिलाड़ी आईपीएल न खेल पाने को लेकर अपनी निराशा जाहिर कर रहा है. यही नहीं सर्जरी होने के बाद वुड को अस्पताल में मन नहीं लग रहा. अब IPL में दो-दो 'Baby AB', लखनऊ टीम को भी मिला नया 'डिविलियर्स'
सोशल मीडिया पर इंग्लिश क्रिकेट द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वेड आईपीएल को लेकर बात करते हैं और कहते हैं कि वो अभी भी तेज गेंदबाजी कर सकते हैं. इसके अलावा वुड ने ये भी कहा कि आईपीएल से बाहर होना निराशा भरा है. वह काफी दुखी है लेकिन आईपीएल के अगले सीजन के लिए वो तैयार होना चाहते हैं. मार्क वुड ने मस्ती करते हुए कहा कि, वो एंडी फ्लावर को बहुत पसंद करते हैं.' IPL 2022: कौन है आयुष बडोनी, जिसके सामने राशिद खान भी दिखे बेअसर, पचासा ठोक मचाया धमाल- Video
मार्क वुड द्वारा शेयर किए गए वीडियो को फैन्स खूख पसंद कर रहे हैं और कई क्रिकेटर भी पोस्ट कर अपने कमेंट दे रहे हैं. जोस बटलर, स्टुअर्ट ब्रॉर्ड और डेनियल व्याट ने इसपर रिएक्ट किया. बता दें कि मार्क वुड ने यह मजाकिया पोस्ट इंस्टाग्राम पर किया है जो खूब वायरल हो रहा है.
बता दें कि वुड ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें कैप्शन में लिखा, 'कौन कहता है अस्पताल के गाउन अच्छे नहीं होते. मेरी बांह में अब और ज्यादा तकलीफ नहीं हैं. प्रोफेसर रोजर वैन रिट और मिस्टर अली नूरानी को और उन सभी कर्मचारियों को धन्यवाद जिन्होंने मुझे पूरी तरह से सहज महसूस कराया.'
हमारे YouTube चैनल को subscribe करें
VIDEO: धोनी के कोच ने उनके गुस्से को लेकर खुलासा किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं