आईपीएल 2022 (IPL 2022) का एक अहम मुकाबला बीते कल राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में आरसीबी की टीम को 29 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. मैच के दौरान आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) और आरआर के युवा बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) के बीच जुबानी जंग भी देखी गई.
दरअसल यह वाकया आरसीबी के लिए आखिरी ओवर डाल रहे हर्षल पटेल के ओवर में देखने को मिला. इस ओवर में पराग ने प्रंचड रूप अपनाते हुए एक चौका और दो छक्के समेत कुल 18 रन कूट डाले. हर्षल को पराग द्वारा की अपनी कुटाई कुछ रास नहीं आई. आखिरी गेंद के बाद जब पराग पवेलियन लौट रहे थे तब उन्होंने उनसे कुछ ऐसी बात कही कि वह भी पलटकर जवाब देने लगे. इसके बाद तो मैदान में दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस देखी गई.
Harshal vs riyan parag fight#RCBvsRR #parag #HarshalPatel #IPL20222 pic.twitter.com/Xotv4DGF8T
— John cage (@john18376) April 26, 2022
RCB vs RR: लक लेकर नहीं आयी विराट की "नयी भूमिका", कुछ ऐसा रहा फैंस का रिएक्शन
पराग और पटेल के बीच ज्यादा मामला बढ़ता उससे पहले ही साथी खिलाड़ियों ने बीच बचाव करते हुए मामले को शांत करवा दिया. दोनों खिलाड़ियों के बीच चल रही इस नोकझोंक के बीच फैंस तक गलत मैसेज न पहुंचे इसके लिए ब्रॉडकास्टर ने भी समझदारी दिखाते हुए तुरंत ब्रेक ले लिया.
बात करें कल के मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में तो बीते कल पराग अपनी टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए. जहां अन्य बल्लेबाज आरसीबी के गेंदबाजों के सामने रन बनाने के लिए जूझ रहे थे, वहीं पराग ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंद में नाबाद 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और चार बेहतरीन छक्के निकले.
RCB vs RR: मैच से पहले आरसीबी ने लिया विराट को लेकर बड़ा फैसला, क्या यह काम करेगा?
वहीं बात करें हर्षल पटेल के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने टीम के लिए चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए 33 रन खर्च कर ट्रेंट बोल्ट के रूप में एक सफलता प्राप्त की. इसके अलावा उन्होंने टीम के लिए बल्लेबाजी के दौरान 11 गेंद में एक छक्का की मदद से आठ रन की पारी खेली.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं