विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2022

IPL 2022: गुजरात टाइटंस की टीम में शामिल हुए रहमानुल्लाह गुरबाज, पढ़ें कैसा रहा है उनका T20I करियर

गुजरात टाइटंस की टीम ने जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट के तौर पर अफगान टीम के विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को अपने खेमे में शामिल किया है.

IPL 2022: गुजरात टाइटंस की टीम में शामिल हुए रहमानुल्लाह गुरबाज, पढ़ें कैसा रहा है उनका T20I करियर
अफगान क्रिकेटर रहमानुल्लाह गुरबाज
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के शुरू होने से पहले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम को बड़ा झटका लगा था. दरअसल हाल ही में फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में दूसरी टीमों से जद्दोजहद करते हुए 31 वर्षीय अनुभवी इंग्लिश सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) को अपने पाले में शामिल किया था, लेकिन इंग्लिश बल्लेबाज ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले व्यक्तिगत कारणों की वजह से आगामी सीजन में खेलने से मना कर दिया था. जिसके बाद से गुजरात टाइटंस की मुसीबत बढ़ी हुई थी. हालांकि फ्रेंचाइजी ने अब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के 28 वर्षीय विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) को अपने खेमे में शामिल कर इस समस्या को सुलझा लिया है.

गुरबाज ने अफगान टीम के लिए T20 क्रिकेट में अबतक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अफगान क्रिकेटर ने अपनी टीम के लिए 20 T20I मैच खेलते हुए 20 पारियों में 26.7 की एवरेज से 534 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका 137.6 का स्ट्राइक रेट रहा है. गुरबाज के बल्ले से अफगान टीम के लिए खेलते हुए T20I क्रिकेट में 39 चौके और 35 छक्के निकले हैं.

यही नहीं गुरबाज विकेटकीपिंग करने में भी माहिर हैं. उन्होंने अफगान टीम के लिए T20 मुकाबलों में अबतक सात कैच, एक स्टंपिंग और एक रन आउट किया है.

बता दें गुजरात की टीम में ऋद्धिमान साहा के अलावा दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू वेड का नाम शामिल है, हालांकि वेड शुरूआती मुकाबलों में अपनी सेवाएं टीम को नहीं दे पाएंगे. ऐसे में गुरबाज के टीम में शामिल होने से टीम की यह समस्या भी सुलझ गई है.

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com