विज्ञापन
This Article is From May 08, 2022

IPL 2022: सेलेक्टरों के लिए उमरान की गति की अनदेखी करना मुश्किल होगा, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा

चैपल को लगता है कि भारत की तेज गेंदबाजी प्रतिद्वंद्वी देशों के लिए ‘ईर्ष्या’ का विषय है. उन्होंने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे स्टार तेज गेंदबाजों के विकास ने विदेशों में भारत की साख बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है.

IPL 2022: सेलेक्टरों के लिए उमरान की गति की अनदेखी करना मुश्किल होगा, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा
उमरान मलिक की चर्चा वैश्विक स्तर पर हो रही है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आईपीएल में भारत की तेज गेंदबाजी को मजबूती दी-चैपल
भारत में तेज गेंदबाजों की आयी है क्रांति!
आईपीएल ने बदल दी विश्व क्रिकेट
सिडनी:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि भारत के क्रिकेट प्रतिष्ठान ने वर्षों से विश्व स्तरीय गेंदबाजों को तैयार करने में धैर्य दिखाया है, लेकिन निकट भविष्य में उमरान मलिक की वास्तविक गति को नजरअंदाज करना मुश्किल होगा. विश्व क्रिकेट में सबसे सम्मानित आवाजों में से एक चैपल ने कहा कि आईपीएल के आगमन ने भारत की ‘तेज गेंदबाजी में अत्यधिक गहराई'के लिए उत्प्रेरक के रूप में काम किया है और इसमें कमी आने का कोई संकेत नहीं दिख रहा है.

यह भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ अस्पताल में भर्ती, खुद पोस्ट शेयर करके दी यह जानकारी

चैपल ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा कि भारत में तेज गेंदबाजी में आयी क्रांति में कमी का कोई संकेत नहीं दिख रहा है. आईपीएल देखने वालों के दिल और दिमाग में उमरान मलिक का नाम है. अतीत में भारत ने अपने तेज गेंदबाजी समूह को विकसित करने में धैर्य दिखाया है, लेकिन मलिक की वास्तविक गति को देखते हुए नजरअंदाज करना मुश्किल है.'

उन्होंने कहा, ‘ऐसी दुनिया में जहां तेज गेंदबाजी की कद्र की जाती है, वहां  भारत से अब कई सितारे निकल कर आ रहे हैं.'आईपीएल ने वास्तव में भारत को विश्व क्रिकेट में एक प्रमुख ताकत में बदलने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. चैपल ने कहा, ‘भारत वर्तमान में एक मजबूत अंतरराष्ट्रीय टीम है और अगर वे इसके लिए जरूरी  जज्बा दिखाना जारी रखेंगे तो यह एक अग्रणी टीम बनी रहेगी. भारत को इस सफलता के लिए अत्यधिक सफल आईपीएल को धन्यवाद देना चाहिए.'

यह भी पढ़ें:  स विकेटकीपर बल्लेबाज ने मुझे पंत और इशान से ज्यादा प्रभावित किया है इस सीजन में, सहवाग ने कहा

चैपल को लगता है कि भारत की तेज गेंदबाजी प्रतिद्वंद्वी देशों के लिए ‘ईर्ष्या' का विषय है. उन्होंने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे स्टार तेज गेंदबाजों के विकास ने विदेशों में भारत की साख बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है. इस समूह में गहराई है. टीम के पास ईशांत शर्मा,उमेश यादव और शारदूल ठाकुर जैसे विकल्प भी हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: