जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में कई युवा खिलाड़ी सामने उभरकर सामने आए हैं. इनमें जम्मू-कश्मीर के उमरान मलिक और मोहसिन खान सहित कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपनी अच्छी छाप छोड़ी है. कुछ युवा खिलाड़ियों ने दिखाया है कि वह दबाव के पलों में भी बेहतर कर सकते हैं. एक ऐसे ही खिलाड़ी पंजाब के विकेटकीपर जितेश शर्मा हैं. शनिवार को जितेश शर्मा ने बहुत ही अहम एक 38 रन की पारी जरूरत के समय खेली. हालांकि, यह बात अलग रही कि उनकी पारी टीम के काम नहीं आयी, लेकिन उनकी इस पारी ने सहवाग सहित कई युवाओं का दिल जीता.
यह भी पढ़ें: लोग विराट कोहली को घुटनों पर टिकाना चाहते हैं, शोएब अख्तर ने दिया बड़ा बयान
सहवाग ने जितेश शर्मा की जममकर प्रशंसा करते हुए कहा कि जितेश ने ऋषभ और इशान किशन से कहीं ज्यादा प्रभावित किया है. वीरू ने सवाल पूछते हुए कहा कि जितेश ने खासा प्रभावित किया है, तो क्या हमें उन्हें विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजना चाहिए. सहवाग ने कहा कि मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्यों जो कोई भी खिलाड़ी रन बनाता है, हम उस खिलाड़ी को विश्व कप के लिए क्षमतावान संभावित खिलाड़ियों में रख सकते हैं. वीरू ने एक वेबसाइट से बातीच में कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि जितेश ने राजस्थान के खिलाफ उम्दा अंदाज में बल्लेबाजी की.
यह भी पढ़ें: कोहली ने बनाया यह अनचाहा अजीब रिकॉर्ड, पर फैंस बोले, "विराट हम तुम्हारे साथ हैं"
उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में इशान किशन, ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, लेकिन अगर किसी विकेटकीपर-बल्लेबाज ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, तो वह जितेश शर्मा हैं. वीरू बोले कि जितेश के भीतर बिल्कुल भी डर नहीं है. वह बैटिंग करने आते हैं और खुद को प्रदर्शित करते हैं. वह अच्छी तरह जानते हैं कि किस गेंद पर उन्हें कवर के ऊपर से शॉट खेलने हैं. और किस गेंद पर उन्हें मिड-ऑफ या मिड-ऑन के ऊपर से खेलना है. सहवाग ने कहा कि जब जितेश ने चहल के खिलाफ शॉट लगाते, तो उन्होंने मुझे वीवीएस लक्ष्मण की याद दिला दी, जो इसी तरह शेन वॉर्न के खिलाफ शॉट खेला करते थे. उन्होंने मुझे प्रभावित किया है. मैं उन्हें ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप के लिए दूसरे विकेटकीपर के रूप में ले जाना पसंद करूंगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं