विज्ञापन
This Article is From May 08, 2022

पृथ्वी शॉ अस्पताल में भर्ती, खुद पोस्ट शेयर करके दी यह जानकारी

आपकी शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद. जल्द ही मैदान पर वापसी करूंगा." शॉ रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने अगले मैच से भी बाहर रहने वाले हैं. 

पृथ्वी शॉ अस्पताल में भर्ती, खुद पोस्ट शेयर करके दी यह जानकारी
पृथ्वी शॉ अस्पताल में भर्ती हैं
नई दिल्ली:

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए आखिरी मैच में नहीं खेलने वाले पृथ्वी शॉ के बारे में उन्होंने खुद ही लोगों को अपडेट किया है. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw), जो आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के आखिरी मैच के लिए टीम में नहीं थे उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि वे अस्पताल में भर्ती हैं और बुखार से उबर रहे हैं. 

यह पढ़ें- लोग विराट कोहली को घुटनों पर टिकाना चाहते हैं, शोएब अख्तर ने दिया बड़ा बयान

शॉ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने अस्पताल के कमरे से एक तस्वीर साझा की और लिखा "अस्पताल में भर्ती हूं और बुखार से उबरने की कोशिश कर रहा हूं.  आपकी शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद. जल्द ही मैदान पर वापसी करूंगा." शॉ रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने अगले मैच से भी बाहर रहने वाले हैं. 

यह भी पढ़ें- IPL 2022: इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने मुझे पंत और इशान से ज्यादा प्रभावित किया है इस सीजन में, सहवाग ने कहा

हैदराबाद के खिलाफ मैच में डेविड वॉर्नर के साथ मनदीप सिंह ने ओपनिंग में बल्लेबाजी की थी लेकिन वे शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे, लेकिन रोवमैन पावेल की शानदार पारी की बदौलत दिल्ली जीत हासिल करने में कामयाब रही. दिल्ली की टीम अभी तक 10 मैचों में से 5 में जीत हासिल कर चुकी है. चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली की टीम चाहेगी कि वे मजबूती से खेले और प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का करें. इस सीजन में पृथ्वी शॉ ने दिल्ली को कई मैचों में तेज शुरुआत दी है लेकिन किसी भी पारी को लंबी करने में कामयाब नहीं हो पाए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com