विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2022

'मैं 2015 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज था और फिर सब बदल गया,' भारतीय क्रिकेटर हुआ इमोशनल

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में उमेश यादव (Umesh Yadav) ने कमाल कर दिया है. वर्तमान में उमेश इस समय 8 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं

'मैं 2015 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज था और फिर सब बदल गया,' भारतीय क्रिकेटर हुआ इमोशनल

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में उमेश यादव (Umesh Yadav) ने कमाल कर दिया है. वर्तमान में उमेश इस समय 8 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उमेश की अब हर कोई तारीफ कर रहा है. ऐसे में भारतीय गेंदबाज ने अपनी इस सफलता को लेकर बात की और उन दिनों को याद किया, जब उन्हें टेस्ट क्रिकेट का गेंदबाज मान लिया था. केकेआर फ्रेंचाइजी ( Kolkata Knight Riders) के यू-ट्यूब चैनल पर उमेश ने अपनी जर्नी को लेकर बात की और कहा कि 'एक समय में 2015 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज था, लेकिन इसके बाद अचानक सब कुछ बदल गया.' केकेआर के तेज गेंदबाज ने कहा कि, मेरा संघर्ष वनडे और T-20 में 2014 के बाद शुरू हुआ.

SA vs BAN: पीटरसन ने किया अजूबा, लिया ऐसा कैच जिसपर बांग्लादेशी बल्लेबाज नहीं करना चाह रहा था विश्वास- Video

तेज गेंदबाज ने कहा, 'मुझे बुरा लगा जब मैंने अपने करियर में इस गिरावट का सामना किया जब मैं भारत की सफेद गेंद वाली टीम से अंदर और बाहर होने लगा.  लोगों ने अचानक मेरे लिए यह कहना शुरू कर दिया कि 'वह सफेद गेंद के फॉर्मेट वाला गेंदबाज नहीं है', और जब मेरे साथ ऐसा होने लगा तो मुझे लगा कि इतनी जल्दी चीजें अचानक से कैसे बदल सकती है, अपने करियर में एक समय मैं 2015 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज था और फिर अचानक सब कुछ बदल गया, यह यकीनन मेरे लिए निराश करने वाला था.' ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज Live मैच में करने लगा बुमराह के एक्शन की कॉपी, साथी खिलाड़ी की छूटी हंसी- Video

उमेश ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर भी बात की औऱ कहा कि, मैं जहां से हूं, वहां बहुत कम लड़के होंगे जो मानते हैं कि वे भारत के लिए खेल सकते हैं.  क्रिकेट खेलने के बारे में सपने देखना उनके लिए महंगा था. किट, बल्ला, पैड, जूते आदि आप ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि आप कोयले की खदानों में रहते हैं, आपके पिता कोयले की खदानों में जाते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं. उस समय मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं भारत के लिए खेलूंगा क्योंकि यह मेरी कल्पना से भी परे था.'

बता दें कि 2015 वर्ल्ड कप में उमेश ने 8 मैच में 18 विकेट लिए थे. वो भारत की ओर से वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. यह एक  वर्ल्ड कप संस्करण में एक भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा संयुक्त रूप से दूसरा सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड था. उनसे पहले रोजर बिन्नी (1983 में 18 विकेट) लिए थे. वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि जहीर खान हैं. खान ने 2011 वर्ल्ड कप में कुल 21 विकेट लिए थे.  आकाश चोपड़ा बोले, 100+ मीटर छक्का मारने पर मिले 8 रन तो युजवेंद्र चहल ने ऐसे किया ट्रोल

2015 वर्ल्ड कप के बाद से उमेश भारत की छोटे फॉर्मेट वाली टीम से अंदर और बाहर होते रहे जिसका प्रभाव उनके परफॉर्मेंस पर पड़ा. यही कारण रहा कि उन्हें 2019 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था. अब आईपीएल 2022 में उमेश ने काफी कमाल का खेल दिखाकर फैन्स को हैरान कर दिया है. उमेश ने केवल 3 मैच में 8 विकेट लेकर छोटे फॉर्मेट में खुद को फिर साबित कर दिया है. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com