आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज हो चूका है. इस सीजन का चौथा मुकाबला बीते कल दोनों नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम के 31 वर्षीय स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का जलवा देखने को मिला. स्टार तेज गेंदबाज ने विपक्षी टीम के शीर्ष क्रम को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया. उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में 25 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. शमी ने लखनऊ के जिन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया उसमें कप्तान केएल राहुल, विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और मनीष पांडे का विकेट शामिल रहा.
भारतीय तेज गेंदबाज ने एलएसजी के अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) को जिस तरह बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया वह गेंद देखकर हर कोई आश्चर्यचकित रह गया. दरअसल जीटी के लिए पांचवां ओवर शमी लेकर आए. शमी के इस ओवर की तीसरी गेंद को पांडे ने रक्षात्मक ढंग से रोकने की कोशिश की, लेकिन हल्की स्विंग के साथ अंदर आ रही इस गेंद को पांडे समझने में बिल्कुल नाकामयाब रहे. हाल यह रहा कि जबतक वह कुछ समझते गेंद अपना काम कर चुकी थी. शमी की गेंद पर बोल्ड होने के बाद पांडे कुछ देर तक मैदान में हक्के-बक्के नजर आए, लेकिन अंततः भारी मन के साथ सिर झुकाए उन्हें पवेलियन का रुख करना पड़ा.
Shami to Pandey, OUT
— Live Cricket Master Updater (@MohsinM55415496) March 28, 2022
Gem gem gem!
Manish Pandey b Mohammed Shami 6 (5b 1x4 0x6) SR: 120. ???????? pic.twitter.com/Vdw69Vhjhp
मनीष पांडे बीते कल गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच रन बनाने में कामयाब रहे. उन्होंने इस दौरान छह गेंदों का सामना किया. इस बीच उनके बल्ले से एक चौका निकला. बात करें कल के मुकाबले के बारे में तो गुजरात के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाने में कामयाब रही. वहीं एलएसजी द्वारा मिले 159 रनों के लक्ष्य को जीटी की टीम ने दो गेंद शेष रहते पांच विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए राहुल तेवतिया ने निचले क्रम में नाबाद 40 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
ग्लोबल T20 प्लेयर की तरफ परफॉर्म करना चाहता हूं: राशिद खान
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं