विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2022

IPL 2022 Auction: प्रदर्शन खराब, फिर भी कैरेबियन खिलाड़ी ने भारी-भरकम रकम से किया हैरान

कैरेबियन खिलाड़ी के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल खोल कर किया खर्च

IPL 2022 Auction: प्रदर्शन खराब, फिर भी कैरेबियन खिलाड़ी ने भारी-भरकम रकम से किया हैरान
निकोलस पूरन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में हुए शामिल
नई दिल्ली:

कैरेबियन टीम के 26 वर्षीय विस्फोटक विकेटकीपर खिलाड़ी निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को आगामी सीजन के लिए अपनी नई टीम मिल गई है. आईपीएल के 15वें सीजन में पूरन पंजाब किंग्स के बजाय अब सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. आगामी सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ी को अपने पाले में रखने के लिए उम्मीदों से बढ़कर रकम खर्च किया है. 

हैदराबाद की टीम ने पूरन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 10.75 करोड़ रुपए की भारी भरकम धनराशि खर्च की है. पूरन के पिछले आईपीएल प्रदर्शन को देखा जाए तो यह राशि उनके प्रदर्शन के हिसाब से काफी बड़ी नजर आती है. कैरेबियन खिलाड़ी ने बीते सीजन पंजाब के लिए कुल 12 मुकाबले खेले. इस दौरान वह 7.72 की एवरेज से महज 85 रन बनाने में कामयाब रहे. 

IPL 2022 Auction: जिसकी वजह से बंधा बोरिया बिस्तर, उसी के साथ फिर से खेलने के लिए मजबूर हुआ खिलाड़ी

आईपीएल 2021 में निकोलस पूरन का स्ट्राइक रेट 111.84 का रहा. वहीं बीते सीजन वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 32 रनों की अपनी सर्वाधिक पारी खेलने में कामयाब रहे. वहीं बात करें 2020 में उनके प्रदर्शन के बारे में तो वह इस सीजन में कुल 14 मैच खेलते हुए 35.30 की एवरेज से 353 रन बनाने में कामयाब रहे. इसके अलावा साल 2019 में उन्होंने आईपीएल में डेब्यू करते हुए सात मुकाबलों में 28.00 की एवरेज से 168 रन बनाए थे.

बता दें कैरेबियन स्टार बल्लेबाज का बल्ला इन दिनों डगमगाया हुआ है. वह भारत के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुए वनडे सीरीज में भी बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं. यही नहीं वनडे श्रृंखला में उनके कप्तानी का भी जलवा देखने को नहीं मिला था. 

जीत के आगे खत्‍म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्‍कूल

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com