IPL 2022 का मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Auction) 12 और 13 फरवरी को होने वाला है. इस बार के ऑक्शन में 590 क्रिकेटरों को शामिल किया गया है. इस ऑक्शन में कुल 370 भारतीय खिलाड़ी और 220 विदेशी क्रिकेटर शामिल होंगे, जिनमें से 48 खिलाड़ियों ने खुद को 2 करोड़ रुपये के वर्ग में रखा है. इस बार के आईपीएल में 10 टीमें खेलने वाली है. ऐसे में ऑक्शन के दौरान फ्रेंचाइजी रणनीति के साथ जाएगी और ऐसे-ऐसे खिलाड़ियों को खरीदने की कोशिश करेगी जो टीम के लिए अहम साबित हो सके. आईपीएल की सबसे चर्चित टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) इस बार के ऑक्शन में संभल कर खरीदारी करने वाली है. सीएसके ऐसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना चाहेगी जो ज्यादा दिन तक टीम के साथ बने रहें. ऐसे में जानते हैं मेगा ऑक्शन में सीएसके किन-किन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए ज्यादा से ज्यादा पैसे खर्च करने के बारे में सोच सकती है.
वैसे, सीएसके ने आईपीएल रिटेंशन के तहत रविंद्र जडेजा (16 करोड़), एम एस धोनी (12 करोड़), मोइन अली (8 करोड़) और ऋतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ रूपये देखकर अपनी टीम के साथ बनाए रखा है. आईपीएल ऑक्शन में सीएसके पर्स में 48 करोड़ रूपये लेकर जा रही है. ऐसे में डालते हैं 5 ऐसे खिलाड़ियों पर नजर जिसे खरीदने के बारे में सीएसके सोच सकती है.
क्विंटन डीकॉक
साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक छोटे फॉर्मेट में बेहद ही खतरनाक बल्लेबाज. सीएसके डीकॉक को ओपनर के तौर पर टीम में शामिल करने के लिए ऑक्शन के दौरान बोली लगा सकती है. डीकॉक एक बेहतरीन विकेटकीपर भी हैं. यदि धोनी आईपीएल के मैच नहीं खेले तो डीकॉक सीएसके के पास विकेटकीपर के तौर पर एक विकल्प होगा.
वर्ल्डकप जीतने के बाद भी ये 8 खिलाड़ी नहीं बन पा रहे IPL Auction का हिस्सा, जानिए वजह
रोवमैन पॉवेल
वेस्टइंडीज के रोवमैन पॉवेल पॉवर हिटर बल्लेबाज हैं. सीएसके को अपनी टीम में एक विस्फोटक बल्लेबाज की दरकार है. ऐसे में पॉवेल सीएसके के लिए अच्छा सौदा हो सकते हैं. पॉवेल को तेज बल्लेबाजी करना पसंद है. चेन्नई सुपरकिंग्स चाहेगी कि इस खतरनाक बल्लेबाज को टीम में शामिल कर विरोधी टीमों पर दवाब बनाया जाए.
राज बावा
अंडर 19 टीम के राज बावा को सीएसके टीम में शामिल कर भविष्य के लिए सुरक्षित करना चाहेगी. बावा ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में अपनी शानदार गेंदबाजी से हर किसी को चकित किया है. इंग्लैंड के खिलाफ अंडर 19 फाइनल में बाव ने 5 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
शार्दुल ठाकुर
सीएसके शार्दुल ठाकुर को खरीदकर फिर से टीम में शामिल करना चाहेगी. शार्दुल को रिटेंशन के तहत टीम में शामिल नहीं किया गया है. ठाकुर ने सीएसके लिए हमेशा से अच्छा खेल दिखाया है और एक बतौर ऑलराउंडर टीम के लिए काफी फिट बैठते हैं.
IND vs WI 2nd ODI: कोहली के नाम होगा दिलचस्प रिकॉर्ड, इस 'महान लिस्ट' में हो जाएंगे शामिल
दीपक चाहर
सीएसके अपने खिलाड़ियों को वापस लाने के लिए पैसे खर्च कर सकती है. चाहर पर कई फ्रेंचाइजियों की नजर होगी. देखना होगा कि ऑक्शन में चाहर को सीएसके खरीदकर फिर से टीम में वापस लाएगी या नहीं. इस बार दीपक पर पैसों की बारिश हो सकती है.
Wicket Keepers की रैंकिंग क्यों नहीं होती?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं