विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2022

वर्ल्डकप जीतने के बाद भी ये 8 खिलाड़ी नहीं बन पा रहे IPL Auction का हिस्सा, जानिए वजह

IPL 2022 Auction: भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम (IND U19) ने विश्वकप के फाइनल में जीत हासिल करके भारतीय क्रिकेट के भविष्य को मजबूत में होने का सबूत दे दिया है लेकिन इस टीम के कई खिलाड़ियों को अभी भी आईपीएल (IPL) के ऑक्शन में शामिल होने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा

वर्ल्डकप जीतने के बाद भी ये 8 खिलाड़ी नहीं बन पा रहे IPL Auction का हिस्सा,  जानिए वजह
पिछले कुछ समय से कोरोना के चलते घरेलू मैच बहुत ज्यादा नहीं हो पाए हैं
नई दिल्ली:

IPL 2022 Auction: भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम (IND U19) ने विश्वकप के फाइनल में जीत हासिल करके भारतीय क्रिकेट के भविष्य को मजबूत में होने का सबूत दे दिया है लेकिन इस टीम के कई खिलाड़ियों को अभी भी आईपीएल (IPL) के ऑक्शन में शामिल होने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. भारतीय टीम के आठ खिलाड़ी ऐसे हैं जो नियम के अनुसार इस बार ऑक्शन में शामिल नहीं होगे. 

यह पढे़ं- पिता के निधन से रैना पर टूटा दुखों का सैलाब, इमोशनल पोस्ट शेयर कर लिखा, 'सपोर्ट सिस्टम भी चले गए'

एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई (BCCI) का नियम ये कहता है कि कोई भी अंडर 19 का खिलाड़ी जो कम से कम एक फर्स्ट क्लास मैच या एक लिस्ट ए का कोई मैच  खेला हो वो ऑक्शन में शामिल हो सकता है, लेकिन कोरोना के चलते बीसीसीआई पिछले  काफी समय से समय से फर्स्ट क्लास मैच नहीं आयोजित करवा पाई है. नियम के हिसाब से अगर खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट का अनुभव नहीं है तो ऑक्शन से पहले खिलाड़ी कम से कम 19 साल का होना चाहिए.  इस नियम के हिसाब से भारतीय अंडर 19 टीम के खिलाड़ी विकेटकीपर दिनेश बाना, शेख राशिद,  रवि कुमार, निशांत सिंधु और सिद्धार्थ यादव, अंगकृष रघुवंशी, मानव पारेख और गर्व सांगवान को इंतजार करना पड़ रहा है. 

यह भी पढ़ें- "क्रिकेट छोड़ो और वापस जाओ, अपने पिता के साथ ऑटो चलाओ" बीच IPL में मोहम्मद सिराज को मिली थी सलाह

कई घरेलू क्रिकेट बोर्डों का मानना है कि पिछले काफी समय से घरेलू श्रंखलाएं  बहुत ज्यादा नहीं खेली गईं हैं तो इन खिलाड़ियों को इस नियम में छूट दी जा सकती है, अगर अब कुछ बोर्ड अपने खिलाड़ियों को आगामी रणजी ट्रॉफी में खेलने की अनुमति दे भी तो टूर्नामेंट 17 फरवरी से शुरू होगा लेकिन उससे पहले 12 और 13 फरवरी को ऑक्शन आजोजित हो चुका होगा.  आपको बता दें कि आईपीएल ऑक्शन के लिए कुल 590 खिलाड़ियों की बोली लगने जा रही है, जिसमें से 228 खिलाड़ी कैप्ड खिलाड़ी हैं और बाकि के 355 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं. बीसीसीआई के सचिन जय शाह ने अंडर 19 टीम को बधाई दी है. 

क्रिकेट में Wicket Keepers की रैंकिंग क्यों नहीं होती?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com