विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2022

IPL Mega Auction: LIVE Telecast कहां और कैसे देखें, किसके पर्स में कितनी रकम, कौन होगा नीलामी कर्ता, जानें सबकुछ

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) 12 और 13 फरवरी को होना है. इस बार के ऑक्शन में कई दिग्जग खिलाड़ी शामिल हैं जिसके कारण यह ऑक्शन काफी दिलचस्प होने वाला है

IPL Mega Auction: LIVE Telecast कहां और कैसे देखें, किसके पर्स में कितनी रकम, कौन होगा नीलामी कर्ता, जानें सबकुछ
आईपीएल ऑक्शन कोलेकर जानें पूरी डिटेल्स

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) 12 और 13 फरवरी को होना है. इस बार के ऑक्शन में कई दिग्जग खिलाड़ी शामिल हैं जिसके कारण यह ऑक्शन काफी दिलचस्प होने वाला है. बैंगलोर में होने वाले ऑक्शन की तैयारी में बीसीसीआई लग गई है. बीसीसीआई द्वारा अंतिम ऑक्शन सूची में कुल 590 क्रिकेटरों को शामिल किया गया है.  इस ऑक्शन में कुल 370 भारतीय खिलाड़ी और 220 विदेशी क्रिकेटर शामिल होंगे, जिनमें से 48 खिलाड़ियों ने खुद को 2 करोड़ रुपये के वर्ग में रखा है.ऑक्शन सूची में 20 खिलाड़ी हैं जिनका आधार मूल्य डेढ़ करोड़ रुपये है जबकि 34 खिलाड़ी एक करोड़ रुपये के आधार मूल्य वाले क्रिकेटरों की सूची में हैं. भारत के अंडर-19 सितारे, कप्तान यश धुल, विक्की ओस्तवाल और राजवर्धन हैंगरगेकर के साथ शानदार लय में चल रहे शाहरुख खान, दीपक हुड्डा और अवेश खान जैसे खिलाड़ी इस ऑक्शन के दौरान अपनी छाप छोड़ने और अपनी पहचान बनाने की कोशिश करेंगे.

कुंबले के 10 विकेट की 23वीं वर्षगांठ पर 'Rahul Dravid' खुद गेंदबाजी करने उतरे, ऐसा कर दिखाया 'जंबो' की झलक

कहां होगा ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट
ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट ऑफिशियल पॉर्टनर स्टार स्पोर्ट्स पर होगा. लाइव स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर हो सकता है. 

समय 
आईपीएल ऑक्शन 12 से 13 फरवरी को होगा. भारत के समय के अनुसार ऑक्शन 11 AM बजे से शुरू होगा. 

पूर्व चयनकर्ता की भविष्यवाणी, U-19 चैंपियन टीम का यह बल्लेबाज भारतीय टीम में नंबर 3 पर खेल सकता है

कहां होना है नीलामी
इस बड़ी ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगा.

कितने खिलाड़ी होंगे नीलामी में शामिल
दो दिवसीय ऑक्शन के दौरान 590 खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी, दो दिवसीय ऑक्शन के दौरान 590 खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी. भारत के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, इशांत शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने भी खुद को शीर्ष मूल्य वाली श्रेणी में रखा है.

ऑक्शन करने वाला कौन होगा (IPL 2022 Auction auctioneer)
एक बार फिर आईपीएल ऑक्शन कराने की जिम्मेदारी  ह्यूज एडमीड्स को दी गई है. ऑक्शन का संचालन  ह्यूज एडमीड्स करने वाले हैं. उन्होंने 2019 में वेल्स के रिचर्ड मैडली की जगह ली थी.

पर्स में कितना पैसा है
चेन्नई सुपर किंग्स : रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़), ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़)- कुल खर्च 42 करोड़, पर्स में मौजूद, 48 करोड़ रु. 

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कीरोन पोलार्ड (6 करोड़)- कुल खर्च 42 करोड़, पर्स में मौजूद, 48 करोड़ रु. 

कोलकाता नाइट राइडर्स: आंद्रे रसेल (12 करोड़/ पर्स से 16 करोड़ कटेंगे), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़/ पर्स से 12 करोड़ कटेंगे), वेंकटेश अय्यर ( 8 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़)- कुल खर्च 42 करोड़, पर्स में मौजूद 48 करोड़ रु. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़)- कुल खर्च 33 करोड़, पर्स में मौजूद, 57 करोड़ रु. 

राजस्थान रायल्स: संजू सैमसन (14 करोड़), जोश बटलर (10 करोड़), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़)- कुल खर्च 28 करोड़, पर्स में मौजूद, 62 करोड़ रु. 

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़)- कुल खर्च 22 करोड़, पर्स में मौजूद, 68 करोड़ रु. 

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (12 करोड़/ पर्स से 14 करोड़ कटेंगे), अर्शदीप सिंह (4 करोड़)- कुल खर्च 18 करोड़, पर्स में मौजूद, 72 करोड़ रु. 

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़/ पर्स से 12 करोड़ कटेंगे), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़/ पर्स से 8 करोड़ कटेंगे), एनरिक नोर्किया (6.5 करोड़)- कुल खर्च 39 करोड़, पर्स में मौजूद 42.50 करोड़ रु. 

अहमदाबाद: हार्दिक पंड्या (15 करोड़), राशिद खान (15 करोड़), शुभमन गिल (7 करोड़)- कुल खर्च 37 करोड़, पर्स में मौजूद, 53 करोड़ रु.

लखनऊ सुपरजाएंट्स: केएल राहुल (15 करोड़), मार्कस स्टोइनिस (11 करोड़), रवि बिश्नोई (4 करोड़)- कुल खर्च 30 करोड़, पर्स में मौजूद, 60 करोड़ रु (इनपुट भाषा के साथ)

बाबर आजम के कैच ने लूट ली महफिल, देखकर आंखे खुली की खुली रह जाएगी- Video

Wicket Keepers की रैंकिंग क्यों नहीं होती?.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com