IPL2021: इन दिनों रविचंद्रन अश्विन और मोर्गन विवाद मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है और इस विषय पर दिग्गज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने मोर्गन पर पलटवार भी किया था. बहरहाल, अब सहवाग ने एक घटना का जिक्र किया है, जब एमएस धोनी (MS Dhoni) अश्विन की हरकत से बुरी तरह नाराज हो गए और उन्होंने ऑफ स्पिनर को फटकार लगायी. सहवाग ने यह नहीं बताया कि ऐसा कब हुआ, लेकिन यह आईपीएल के साल 2014 के संस्करण में क्वालीफायर-2 मुकाबले का किस्सा लगता है. तब यह मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया था.
सहवाग ने एक वेबसाइट से बातचीत में घटना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि अश्विन ने इस मैच में मैक्सवेल का विकेट लेने के बाद पिच के किनारे पड़ी मिट्टी को उठाया और स्टाइल से फूंक मारकर मैक्सवेल की ओर उड़ाकर उन्हें विदायी दी. वीरू ने कहा कि तब मैं नॉन-स्ट्राइकर छोर पर था और अश्विन धोनी की कप्तानी में खेल रहे थे, लेकिन एमएस ने इस घटना के लिए अश्विन को कड़ी फटकार लगायी.
ये भी पढ़ें
भारतीय फैंस को नहीं भायी मोर्गन और वॉर्न की अश्विन को नसीहत, तस्वीरों से दिखाया दोनों को आइना
चोपड़ा ने की भविष्यवाणी, कौन सी चार टीमें IPL 2021 का प्ले-ऑफ खेलेंगी
सहवाग ने कहा कि जब मैं पंजाब के लिए खेल रहा था, तब अश्विन ने मैक्सवेल का विकेट चटकाया. इस पर ऑफी ने मिट्टी उठायी और जश्न मनाने के अंदाज में पवेलियन जाते मैक्सवेल की ओर फूंक मारकर उड़ाया. उन्होंने कहा कि मुझे उस समय अश्विन का यह अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आया, लेकि मैंने सार्वजनिक रूप से यह नहीं कहा था कि अश्विन को यह नहीं करना चाहिए था या यह घटना खेल भावना के विपरीत थी. लेकिन इसे लेकर एमएस धोनी बहुत ही नाराज हो गए और उन्होंने अश्विन को फटकार लगायी. मुझे अश्विन का यह जश्न मनाने का अंदाज पसंद नहीं आया, लेकिन मैंने सार्वनजिक रूप से स्प्रिट ऑफ क्रिकेट का डिबेट नहीं बनाया.
सहवाग बोले कि लेकिन यह करने की अश्विन की इच्छा थी और अगर कोई इस बारे में सार्वजनिक रूप से बात करता या मीडिया और सोशल मीडिया पर कमेंट करता, तो इस विषय पर भी विवाद हो सकता है. यह एक खिलाड़ी की जिम्मेदारी है. वीरू बोले जो मैदान के भीतर होता है, वह भीतर ही बने रहना चाहिए. अगर मैदान के भीतर की बातें ज्यादा बाहर आती हैं, तो मैं गारंटी दे सकता हूं कि हर मैच में स्प्रिट ऑफ क्रिकेट बहस का विषय बन जाएगा. खेल भावना भी यह कहती है कि जो भी मैदान के भीतर होता है, खिलाड़ी को उसे छोड़कर आगे बढ़ना चाहिए.
VIDEO: जानिए कि टी-20 कप्तान बनने की रेस में कौन आगे चल रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं