विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2021

IPL 2021 RR vs MI: मुंबई ने राजस्थान को 8 विकेट से धोया, ईशान किशन का तूफानी अर्धशतक

IPL 2021 RR vs MI: राजस्थान के द्वारा दिए गए 91 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उतरी मुंबई की टीम ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य को 9वें ओवर में ही हासिल कर लिया

IPL 2021 RR vs MI: मुंबई ने राजस्थान को 8 विकेट से धोया, ईशान किशन का तूफानी अर्धशतक
मुंबई और राजस्थान के बीच करो या मरो वाला मैच

IPL 2021 RR vs MI: राजस्थान के द्वारा दिए गए 91 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उतरी मुंबई की टीम ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य को 9वें ओवर में ही हासिल कर लिया.मुंबई की ओर से ईशान किशन ने केवल 25 गेंद पर अर्शतक जमाया जिसमें 4 चौके और 3 छक्के जमाए. किशन ने छक्का जमाकर मुंबई को शानदार जीत दिला दी. ईशान 50 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं 5 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद रहे. इससे पहले सूर्यकुमार यादव 13 रन बनाकर रहमान का शिकार बने थे. उससे पहले मुंबई को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा था. रोहित ने 13 गेंद पर 22 रन की तेज पारी खेली, उन्हें सकारिया ने जायसवाल के हाथों कैच कराकर पवेलियन पहुंचाया. इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर आ गई है. 9वें ओवर में जीत के साथ ही रन रेट में भी मुंबई की टीम ने सुधार करने में भी सफल रही है.  स्कोरकार्ड

IPL 2021: जिस खिलाड़ी से थी राजस्थान को बहुत बड़ी उम्मीद, उस खिलाड़ी ने इस पूरे सीजन में दिया गच्चा

राजस्थान केवल 90 रन की बना सका

इससे पहले मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और राजस्थान को 20 ओवर में केवल 90 रन पर रोक दिया. राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 90 रन बनाए. मुंबई की ओर से कूल्टर नाइल और जेम्स नीशम ने कमाल किया और 7 विकेट आपस में बांट लिए. कूल्टर नाइल ने 4 और नीशम के खाते में 3 विकेट आए. इसके अलावा बुमराह को 2 विकेट मिला. राजस्थान के बल्लेबाज शारजाह की पिच पर अपने पैर नहीं जमा पाए, हालांकि जायसवाल और एविन लुईस ने तेज शुरूआत दी थी लेकिन दोनों के आउट होने के बाद राजस्थान की पारी संभल नहीं पाई. लुईस ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए तो वहीं मिलर सिर्फ 15 रन की बना सके

टॉस मुंबई ने जीता था

आईपीएल 2021 के 51वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान के 9 विकेट 90 रन बनाए. शारजाह की पिच राजस्थान के बल्लेबाजों के लिए काल बन गई. कूल्टर नाइल और नीशम ने शुरू से ही राजस्थान के बल्लेबाजों पर लगाम कसकर रखा, जिसके कारण राजस्थान की टीम बड़ा स्कोर बना पाने में नाकाम रही.

आजके मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे लुईस 19 गेंद पर 24 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने. बुमराह ने एल्बी ड्ब्लू आउट कर एविन लुईस का शिकार किया. इससे पहले राजस्थान की शुरूआत शानदार रही थी. जायसवाल और लुईस ने तेजी से रन बनाए लेकिन कूल्टर नाइल ने यशस्वी को आउट को राजस्थान की टीम को पहला झटका दिया था. जायसवाल ने 9 गेंद पर 12 रन की पारी खेली. इसके बाद समय-समय कर राजस्थान के विकेट गिरते रहे.

IPL 2021: 'पापा' डुप्लेसी को बाउंड्री पर फील्डिंग करता देख बेटी ने सीटी बजाकर किया चीयर, Video ने जीता दिल

प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (w), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर नाइल, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट

राजस्थान रॉयल्स

एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया

मैच से पहले मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड का बयान

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने कहा कि टीम ‘अभी भी प्रतियोगिता में बनीं हुई  हैं', हम ठीक-ठाक खेल रहे है. हमें पता है कि हम अपने सर्वश्रेष्ठ खेल के आसपास नहीं है लेकिन हम प्रतियोगिता (प्लेऑफ की दौड़) में बने हुए है.'' उन्होंने कहा, ‘‘ हमें इंतजार करना होगा.  हमने अब तक कम जीत दर्ज किये है लेकिन अगर अगले दो मैच जीतते है और कुछ नतीजे हमारे पक्ष में रहते है तो आगे बढ़ जायेंगे.'' दूसरी ओर राजस्थान के पास अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने के आसार हैं. आजके मैच में यदि मुंबई को राजस्थान हरा देती है तो प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद और भी परवान चढ़ जाएगी. 

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
आजके मैच में मुंबई की ओर से रोहित शर्मा (Rohit Sharma), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, पोलार्ड और राहुल चाहर पर रहेगी. अबतक इन खिलाड़ियों ने दूसरे हाफ में उम्मीद के अनुरूप परफॉर्मेंस नहीं किया है. देखना होगा कि आजके अहम मैच में हार्दिक गेंदबाजी करते हैं या नहीं.

 ये भी पढ़ें 
धोनी की धीमी बल्लेबाजी पर खड़े हुए सवाल तो CSK कोच फ्लेमिंग ने किया रिएक्ट, बोले- 'वो अकेले नहीं हैं जो..'
IPL 2021: पापा की टीम की जीत के लिए प्रार्थना करती दिखी धोनी की बेटी जीवा, मां साक्षी ने ऐसे किया रिएक्ट
DC vs CSK: दिल्ली को मिली जीत तो हेटमायर ने ब्रावो की पीठ पर चढ़कर ऐसे मनाया जश्न, वायरल हुआ Video'
IPL में डेब्यू करने से पहले फूट-फूट कर रोए थे जम्मू कश्मीर के उमरान मलिक, राशिद खान ने शेयर किया Video

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com