विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2021

IPL 2021: रोहित शर्मा का धमाल, टी-20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

IPL 2021 RR vs MI: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के रोहित शर्मा  (Rohit Sharma) ने टी-20 क्रिकेट में एक और बड़ा कारनामा कर दिखाया है.

IPL 2021: रोहित शर्मा का धमाल, टी-20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

IPL 2021 RR vs MI: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी-20 क्रिकेट में एक और बड़ा कारनामा कर दिखाया है.  रोहित टी-20 क्रिकेट में 400 छक्का जमाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. रोहित के नाम अब टी-20 में 400 छक्के दर्ज हो गए हैं. रोहित से ज्यादा सिर्फ 6 खिलाड़ियों ने टी-20 में ज्यादा छक्का लगाए हैं. इस मामले में पहले नंबर पर क्रिस गेल हैं. गेल ने टी-20 में कुल 1042 छक्के लगाए हैं तो वहीं पोलार्ड ने 758 छक्के अपने टी-20 करियर में अबतक लगाए हैं. रसेल के नाम टी-20 में 510 छक्के दर्ज है. मैक्कुलम ने 485 तो वहीं, वॉट्सन ने 467 छक्के लगाए हैं. एबी डीविलियर्स के नाम टी-20 में अबतक कुल 434 छक्के दर्ज हैं. 

भारत की ओर से सबसे ज्यादा टी-20 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
रोहित शर्मा ने जहां टी-20 में 400 छक्के पूरे कर लिए हैं तो इस मामले में दूसरे नंबर पर सुरेश रैना हैं. रैना ने टी-20 में अबतक 325 छक्के लगाए हैं. इसके अलावा विराट कोहली ने 320 और एम एस धोनी के नाम टी-20 क्रिकेट में 304 छक्के दर्ज है. 

 ये भी पढ़ें 
धोनी की धीमी बल्लेबाजी पर खड़े हुए सवाल तो CSK कोच फ्लेमिंग ने किया रिएक्ट, बोले- 'वो अकेले नहीं हैं जो..'
IPL 2021: पापा की टीम की जीत के लिए प्रार्थना करती दिखी धोनी की बेटी जीवा, मां साक्षी ने ऐसे किया रिएक्ट
DC vs CSK: दिल्ली को मिली जीत तो हेटमायर ने ब्रावो की पीठ पर चढ़कर ऐसे मनाया जश्न, वायरल हुआ Video'
IPL में डेब्यू करने से पहले फूट-फूट कर रोए थे जम्मू कश्मीर के उमरान मलिक, राशिद खान ने शेयर किया Video

राजस्थान के खिलाफ रोहित की तेज पारी
आईपीएल 2021 के 51वें मैच में रोहित भले ही 13 गेंद पर 22 रन बनाने के बाद आउट हुए लेकिन अपनी पारी में उन्होंने 2 छक्के और 1 चौके जमाए. दरअसल राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 90 रन का स्कोर किया था. ऐसे में हिट मैन ने मुंबई की पारी की तेज शुरूआत की, जिसके कारण उन्होंने पहली ही गेंद से धमाकेदार पारी खेलने की शुरूआत कर दी.

मुंबई को मिली जीत

राजस्थान को मुंबई ने 8 विकेट से हरा कर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद को बरकार रखा है. अब प्वाइंट्स टेबल में मुंबई 5वें नंबर पर आ गया है. इस जीत ने मुंबई के रन रेट को भी सुधारा है. मुंबई ने 9वें ओवर में ही जीत हासिल कर दूसरी टीमों जैसे केकेआर और पंजाब को मुश्किल में डाल दिया है. 

VIDEO:  ​IPL: नहीं चल रहा धोनी का बल्ला, जानें एक्सपर्ट की राय

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com