विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2021

IPL 2021, CSK vs PBKS: केएल राहुल के धुआंधार 98 रन के दम पर पंजाब ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया

IPL 2021 Chennai Super Kings vs Punjab Kings,: सीएसके द्वारा दिए गए 135 रन का पीछा करने उतरी पंजाब ने 4 विकेट खोकर 13 ओवर में ही हासिल कर लिया.

IPL 2021, CSK vs PBKS: केएल राहुल के धुआंधार 98 रन के दम पर पंजाब ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया
पंजाब और चेन्नई के बीच जंग

IPL 2021 Chennai Super Kings vs Punjab Kings,: सीएसके द्वारा दिए गए 135 रन का पीछा करने उतरी पंजाब ने 4 विकेट खोकर 13 ओवर में ही हासिल कर लिया. पंजाब किंग्स की ओर से केएल राहुल ने तूफानी पारी खेली और 98 रन पर नाबाद रहे. राहुल ने अपनी आतिशी पारी में 42 गेंद का सामना किया जिसमें 7 चौके और 8 छक्के जमाए. पंजाब के कप्तान ने छक्का जमाकर पंजाब को जीत दिला दी. इस जीत के साथ पंजाब 12 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर आ गया है. सीएसके की ओर से शार्दुल ने शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे और एक विकेट दीपक चाहर को मिला. लेकिन राहुल आज शुरू से ही आक्रमक मुड में नजर आए, जिसके सामना न तो धोनी की रणनीति चली और न ही सीएसके के गेंदबाज चले. स्कोरकार्ड

शार्दुल ने एक ही ओवर में लिए दो विकेट

शार्दुल ने मार्क्रम को आउट कर पंजाब को पांचवां झटका दिया था.  बता दें 80 रन के स्कोर शाहरूख खान आउट हुए थे. इससे पहले 5वें ओर में शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट लेकर पंजाब को बैकफुट पर खड़ा कर दिया था. लेकिन केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक जमार पंजाब की पारी को दवाब से  बाहर निकालने का काम किया.. राहुल ने केवल 25 गेंद पर अर्धशतक जमाकर सीएसके के गेंदबाजों की खूब धुनाई की. राहुल का यह आईपीएल में 27वां अर्धशतक है.

दीपक चाहर ने पंजाब किंग्स के मैच के बाद अपनी गर्लफ्रेंड को स्टेडियम में किया प्रपोज, देखें Video

बता दें कि इससे पहले शार्दुल ने सरफराज (0) और अग्रवाल को आउट कर पंजाब को दूसरा झटका दिया. ठाकुर ने पहले मयंक अग्रवाल को आउट किया फिर इसके बाद सरफराज को आउट कर पंजाब को बैकफुट पर ला दिया. अग्रवाल 12 रन बनाकर शार्दुल का शिकार बने, इससे पहले दोनों ने पहले विकेट के लिए तेजी से रन बनाने का काम किया.

सीएसके ने बनाए 134 रन

इससे पहले आईपीएल के 53वें मैच में सीएसके (CSK) के खिलाफ पंजाब किंग्स (PBKS) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 134 रन बनाए. जिसमें डुप्लेसी ने कमाल की बल्लेबाजी की और 76 रन बनाकर आउट हुए. डुप्लेसी ने अपनी पारी में 55 गेंद का सामना किया, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के जमाए. शमी ने आखिरी ओवर में उन्हें आउट करके सीएसके को छठा झटका दिया था. इस सीजन में यह डुप्लेसी का पांचवां अर्धशतक है. फाफ ने समझबूझ के साथ बल्लेबाजी की और अपना अर्धशतक जमाते हुए टीम को मुश्किल समय से बाहर निकालकर सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने में सफल रहे. उन्होंने  46 गेंद पर अर्धशतक जमााया था.. 

अगले साल धोनी सीेएसके की ओर से खेलेंगे या नहीं, खुद दिया यह अपडेट

बता दें कि सीएसके के कप्तान धोनी (Dhoni)  एक बार फिर 'गुगली' में फंसते हुए पवेलियन लौटे. रवि बिश्नोई ने अपनी बेहतरीन गुगली में धोनी को बोल्ड कर सीएसके को 5वां झटका दिया था. धोनी 12 रन ही बना सके. जिस समय धोनी आउट हुए उस समय टीम का स्कोर 61 रन था. आखिरी जोड़ी के रूप में ब्रावो और जडेजा नाबाद रहे. जडेजा ने 15 रन बनाए तो वहीं ब्रावो 4 रन बनाकर नाबाद रहे.  इससे पहले आज सीएसके की पारी के दौरान अंबाती रायडू भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 4 रन बनाकर जॉर्डन की गेंद पर आउट हुए. वहीं, तीसरे विकेट के रूप में रोबिन उथप्पा आउट हुए, क्रिस जॉर्डन की शॉर्ट गेंद पर तगड़ा शॉट मारने के चक्कर में कैच दे बैठे. उथप्पा जब आउट हुए तो टीम का स्कोर 6.5 ओवर में 32 रन था.

मोईन अली का बल्ला भी आज खामोश रहा और अर्शदीप की शानदार गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल के द्वारा लपके गए. अली अपना खाता भी नहीं खोल पाए. वहीं, सीएसके को ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में पहला झटका लगा है. गायकवाड़ आजके मैच में नहीं चल सके और केवल 12 रन बनाने के बाद अर्शदीप का शिकार बने. 

पंजाब की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है. पूरन की जगह क्रिस जॉर्डन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है. सीएसके की प्लेइंग XI में बदलाव नहीं है. सीएसके पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है तो वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स अपने आखिरी लीग स्टेज मैच को जीतकर टूर्नामेंट का सफर खत्म करना चाहेगी.

सीएसके और पंजाब के बीच आईपीएल में 24 मैच हुए हैं जिसमें चेन्नई 15 मैच में जीत हासिल करने में सफल रहा है तो वहीं दूसरी ओर पंजाब को केवल 8 मैच में ही जीत मिली है. प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई 18 अंक के साथ दूसरे नंबर है. जीत के साथ फिर से टॉप पर धोनी की टीम पहुंचना चाहेगी. इस मैच में धोनी (Dhoni) की बल्लेबाजी पर सबकी नजर रहेगी.

IPL 2021: केन विलियमसन ने तूफानी थ्रो से मैक्सवेल को किया रन आउट, एक पल में बदल दिया मैच, देखें Video
IPL 2021: क्रिश्चियन ने अपनी ही गेंद पर लिया खतरनाक कैच, देखकर हर्षा भोगले बोले-' Best Catch होगा'- Video
IPL में हर्षल पटेल का बड़ा कारनामा, बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ बने नंबर वन भारतीय गेंदबाज

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग XI): रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेज़लवुड

पंजाब किंग्स (प्लेइंग XI): केएल राहुल (w/c), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, सरफराज खान, शाहरुख खान, मोइसेस हेनरिक्स, क्रिस जॉर्डन, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह

IPL 2021, CSK vs PBKS Live Score: MS Dhoni, Chennai Super Kings Aim To End League Phase On A High Against Punjab Kings

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com