आईपीएल 2021 (IPl 2021) के 52वें मैच में आरसीबी के गेंदबाज डैनियल क्रिश्चियन (Dan Christian) ने एक हैरत भरा कैच लेकर हर किसी को चौंका दिया है. दरअसल डैनियल ने अपनी ही गेंद पर जसन रॉय का कैच लेकर हैरान कर दिया. हुआ ये कि जेसन ने क्रिश्चियन की गेंद पर तेज शॉट खेला जो सीधे गेंदबाज के हाथों में जाकर चिपक गई. यदि क्रिश्चियन सही टाइमिंग के साथ कैच नहीं कर पाते तो शायद कोई हादसा भी हो सकता था. वहीं, रॉय आउट होने के बाद निराश भी नजर आए. इस मैच में क्रिश्चियन ने कमाल की गेंदबाजी की और 2 विकेट लेने में सफल रहे.
WHAT. A. CATCH! @danchristian54 kept his eyes on the ball and took a sensational return catch on his bowling. #VIVOIPL #RCBvSRH @RCBTweets
— IndianPremierLeague (@IPL) October 6, 2021
Watch that catch https://t.co/NngkSNtQwr
क्रिश्चियन के कैच को देखकर मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'क्या डैन क्रिश्चियन का वह रिटर्न कैच सीजन के सर्वश्रेष्ठ कैच की एक सूची में होगा, क्योंकि बैटर ने जोर से शॉट खेला था. यह कैच बेहद ही खास है'
I wonder if that return catch by Dan Christian will make a short list of the best catches of the season because it was hit very hard back at him. To be alive to the opportunity and catch it was special
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) October 6, 2021
भोगले के अलावा फैन्स भी डैन क्रिश्चियन के द्व्रारा लिए गए कैच की तारीफ कर रहे हैं. आरसीबी के कप्तान विराट भी इस कैच को देखकर दंग रह गए. कोहली के रिएक्शन को देखकर यह समझा जा सकता है कि यह कैच कितना मुश्किल और खतरनाक था.
What a catch by Dan Christian, great reflex from Dan, he is 38 and he has been terrific in putting efforts. #IPL2021
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 6, 2021
ये भी पढ़ें
धोनी ने कही दिल जीतने वाली बात, अपना आखिरी IPL मैच इस मैदान पर जाकर खेलना चाहते हैं'
IPL 2021: ईशान किशन ने छक्का जमाकर मुंबई को जिताया तो हार्दिक ने प्यार से चूम लिया, देखें Video
IPL 2021: रोहित शर्मा का धमाल, टी-20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत को किया बर्थडे विश लेकिन हो गई' गुगली', फिर लोगों ने किया ट्रोल
वैसे, आरसीबी के खिलाफ हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी की और 141 रन बनाए, जिसमें जेसन रॉय ने 44 रन की पारी खेली. आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल ने 3 विकेट लिए. पटेल ने इसके अलावा एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. अब हर्षस आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
VIDEO: IPL: नहीं चल रहा धोनी का बल्ला, जानें एक्सपर्ट की राय
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं